'डंकी' ने सेंसर स्क्रीनिंग में खूब लूटी वाहवाही, U/A सर्टिफिकेट के साथ पास हुई फिल्म
शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। जैसे-जैसे इसकी रिलीज तारीख करीब आ रही है, फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। अब इससे जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, 'डंकी' काे सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट से पास कर दिया है, वहीं इसकी एडवांस बुकिंग भी भारत में शुरू हो गई है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
2 घंटे 41 मिनट की होगी फिल्म
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से 'डंकी' U/A सर्टिफिकेट के साथ पास हो चुकी है। इसके साथ ही इसके रनटाइम का भी खुलासा हो चुका है। 'डंकी' 2 घंटे 41 मिनट की होगी। यह भी खुलासा हुआ है कि फिल्म आंशिक रूप से अंग्रेजी में होगी। फिल्म में कुछ बदलाव भी सुझाए गए थे, जिनके बाद इसे बोर्ड से हरी झंडी मिली। शाहरुख खान यूनिवर्स क्लब के मुताबिक, सेंसर स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था।
न्यूजबाइट्स प्लस
U/A सर्टिफिकेट का मतलब है कि उसे बच्चे भी देख सकते हैं, लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के मार्गदर्शन में फिल्म देखनी होती है। शाहरुख की पिछली फिल्में 'जवान' और 'पठान' को भी U/A सर्टिफिकेट ही मिला था।
'डंकी' में तापसी पन्नू के साथ इश्क फरमाएंगे शाहरुख
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शुरुआत में एक शब्द बदलकर 'अप्रवासी' कर दिया गया है। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख के एक सीन में भी बदलाव किया गया है, जिसमें हार्डी शादी के दौरान घोड़े पर वर्दी पहनकर बैठे दिखने वाले थे। फिल्म की देशभर में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसे लेकर शाहरुख के प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' में शाहरुख, तापसी पन्नू संग रोमांस करते दिखेंगे।
शाहरुख का पोस्ट
शाहरुख ने एडवांस बुकिंग की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, 'आज की ताजा खबर सुनके, हार्डी तो निकल पड़ा सिनेमा की ओर। आप भी कर लीजिए तैयारी, क्योंकि खुल चुकी है एडवांस बुकिंग्स हमारी। अभी बुक कर लीजिए टिकट।'
शाहरुख ने इससे पहले की थी फिल्म देखने की अपील
शाहरुख ने एडवांस बुकिंग की जानकारी देने से पहले सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट किया था। उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर साझा किया और लिखा, 'निकले थे हम कभी घर से...बस 5 दिनों में हम सिनेमाघरों में पहुंच जाएगे। आप भी अपने परिवार के साथ 21 दिसंबर को हमारी फिल्म देखने आना। बस 5 दिन बाकी।' बता दें कि 'डंकी' की कहानी हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने मिलकर लिखी है।