मोहनलाल की फिल्म 'दृश्यम' की तीसरी किस्त का हुआ ऐलान, तैयार है स्क्रिप्ट
क्या है खबर?
मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मोहनलाल की फिल्म 'दृश्यम' को 19 दिसंबर, 2013 में रिलीज किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर यह सुपरहिट साबित हुई।
'दृश्यम' की सफलता के बाद साल 2021 में इस फिल्म का सीक्वल आया था और इस फिल्म ने भी टिकट खिड़की पर खूब नोट छापे।
प्रशंसक काफी समय से 'दृश्यम' की तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म हो गया है। दरअसल, 'दृश्यम 3' का आधिकारिक ऐलान हो गया है।
तस्वीर
अतीत कभी चुप नहीं रहता- मोहनलाल
मोहनलाल ने 'दृश्यम 3' की घोषणा करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह फिल्म के निर्देशक जीतू जोसेफ और निर्माता एंटनी पेरुंबवूर के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अतीत कभी चुप नहीं रहता। 'दृश्यम 3' का ऐलान।'
'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' में मोहनलाल के साथ मीना, आशा सारथ, अंसिबा हसन, एस्तेर अनिल, मुरली गोपी और सिद्दीकी जैसे कलाकार नजर आए थे।
फैंचाइची
'दृश्यम' फ्रैंचाइजी हॉलीवुड में मचाएगी धमाल
'दृश्यम' एक ऐसी फ्रैंचाइजी है, जिसने मलयालम से लेकर हिंदी बॉक्स ऑफिस तक पर धमाल मचाया है। मोहनलाल और अजय देवगन अभिनीत फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए सभी के दिलों में खास जगह बनाई है
बता दें कि 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' के निर्माता पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने सभी गैर-भारतीय भाषाओं में 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' के मलयालम संस्करण के रीमेक अधिकार खरीद लिए हैं, वहीं 'दृश्यम' अब हॉलीवुड में भी दर्शकों का मनोरंजन करेगी।