'ड्रीम गर्ल 2': 15 करोड़ रुपये लेकर पूजा बने आयुष्मान खुराना, जानें बाकी सितारों की फीस
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर पूजा बनकर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
यह 2019 में आई अभिनेता की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है, जिसको लेकर प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं।
पहले भाग में जहां पूजा की आवाज लोगों के दिलों की घंटी बजाती थी तो इस बार वह खुद सबके सामने आ रही है।
आइए जानते हैं कि फिल्म के लिए सितारों को कितनी फीस मिली।
कमाई
पहले भाग से घट गई आयुष्मान की फीस
'ड्रीम गर्ल' में बस पूजा की आवाज सुनने के लिए मिली थी, वहीं इस बार आयुष्मान ने पूजा के अवतार को ही अपना लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले भाग के लिए आयुष्मान ने 25 करोड़ रुपये लिए थे और अब दूसरे भाग के लिए उन्होंने अपनी फीस को घटाकर 15 करोड़ रुपये कर दिया है।
हालांकि, अभिनेता की फीस में यह बदलाव किस वजह से किया गया है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
कमाई
अनन्या पांडे को मिले 3 करोड़ रुपये
'ड्रीम गर्ल' में नुसरत भरूचा के साथ आयुष्मान की जोड़ी बनी थी। हालांकि, इस बार अनन्या पांडे ने उनकी जगह ले ली है।
यह पहली बार होगा, जब आयुष्मान और अनन्या एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। ऐसे में उन्हें साथ देखने के लिए प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अनन्या को 3 करोड़ रुपये मिले हैं, जो आयुष्मान के बाद फिल्म के दूसरे सितारों को मिली फीस में सबसे ज्यादा है।
कमाई
परेश रावल, अन्नु कपूर और विजय राज की फीस
'ड्रीम गर्ल 2' में परेश रावल और राजपाल यादव जैसे बेहतरीन सितारे भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
फिल्म के लिए परेश ने 1.5 करोड़ रुपये और राजपाल ने 1 करोड़ रुपये फीस ली है।
इसके अलावा अन्नु कपूर को अपनी भूमिका निभाने के लिए 85 लाख रुपये और विजय राज को 70 लाख रुपये दिए गए हैं।
मालूम हो कि विजय और अन्नु फिल्म की पहले किस्त का भी हिस्सा रह चुके हैं।
कमाई
इतनी रही बाकी सितारों की कमाई
अभिषेक बनर्जी अपनी इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने पहले भाग में महेंद्र राजपूत का किरदार निभाया था और अब 'ड्रीम गर्ल 2' में वह परेश के बेटे की भूमिका में नजर आएंगे, जिसे पूजा से शादी करनी है।
इस फिल्म के लिए उन्हें 80 लाख रुपये फीस दी गई है।
इस अलावा फिल्म में असरानी और मनोज जोशी भी शामिल हैं, जिन्होंने 45 लाख रुपये और 35 लाख रुपये फीस ली है।
जानकारी
बॉक्स ऑफिस पर होगी 3 फिल्मों की भिड़ंत
'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को नुसरत की फिल्म 'अकेली' के साथ रिलीज होगी। यही नहीं दुलकर सलमान की फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' भी उसी दिन रिलीज होगी। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।