
2 बार एक ही नाम से बनीं फिल्में, आखिरी वाली ने तो कमाल ही कर दिया
क्या है खबर?
इन दिनों सैफ अली खान फिल्म 'ज्वेल थीफ' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सैफ के साथ अभिनेता जयदीप अहलावत नजर आ रहे हैं।
इस नाम से पहले भी फिल्म बन चुकी है, जिसमें देव आनंद नजर आए थे और यह फिल्म साल 1967 में रिलीज हुई थी।
एक ही नाम से 2 फिल्में बनाने का चलन बॉलीवुड में लंबे समय से चला आ रहा है।
आइए आज ऐसी ही कुछ चर्चित फिल्मों के बारे में जानें।
#1
'दिलवाले'
साल 1994 में आई फिल्म 'दिलवाले' में अजय देवगन, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन नजर आए थे। इस फिल्म में पहले दिव्या भारती को लिया गया था, लेकिन अचानक हुई उनकी मौत के बाद इसमें रवीना को साइन किया गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी।
बाद में इसी नाम से रोहित शेट्टी फिल्म लेकर आए, जिसमें शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सैनन ने मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था।
#3
'बागी'
सलमान खान साल 1990 में फिल्म 'बागी' लेकर आए थे, जिसमें उनके साथ नगमा ने लीड रोल किया था।
पिता सलीम खान के नक्शे कदम पर चलते हुए सलमान ने 'बागी' से बतौर स्क्रिप्ट राइटर शुरुआत कर दी थी। फिल्म लेखक जावेद सिद्दिकी के साथ मिलकर सलमान ने 'बागी' की पटकथा का जिम्मा संभाला था और बतौर लेखक अभिनेता की पहली कोशिश सफल रही थी।
उधर साल 2016 में टाइगर श्रॉफ 'बागी' लेकर आए, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
#3
'दोस्ताना'
'दोस्ताना' नाम की फिल्म ने अलग-अलग दशक में दोस्ती और प्यार की कहानी को अलग ढंग से बयां किया।
साल 1980 में राज खोसला की 'दोस्ताना' एक गंभीर एक्शन-ड्रामा थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने 2 दोस्तों की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म सुपरहिट थी।
दूसरी ओर 2008 में आई 'दोस्ताना' एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी थी, जिसमें अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
#4 और #5
'हेरा फेरी' और 'इत्तेफाक'
साल 2000 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'हेरा फेरी' ने दर्शकों को खूब हंसाया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी नाम से पहले अमिताभ बच्चन साल 1976 में फिल्म लेकर आए थे। हालांकि, दूसरी वाली 'हेरा फेरी' जबरदस्त हिट रही थी।
दूसरी ओर साल 1969 में आई यश चोपड़ा की 'इत्तेफाक' के हीरो राजेश खन्ना थे। इसे जबरदस्त सफलता मिली थी। उधर 2017 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की 'इत्तेफाक' कब आई-गई पता ही नहीं चला।
जानकारी
'सुहाग'
साल 1979 में आई फिल्म 'सुहाग' में शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, रेखा और परवीन बाबी ने लीड रोल में थे और फिल्म सुपर-डुपरहिट रही थी। उधर साल 1994 में अजय देवगन और अक्षय कुमार वाली 'सुहाग' ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका किया था।