
क्या आप जानते हैं? राजामौली ने सलमान की 'बजरंगी भाईजान' का ठुकरा दिया था ऑफर
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
कबीर खान के निर्देशन की यह फिल्म 17 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई थी। इस लिहाज से इस फिल्म को रिलीज हुए आज सात साल पूरे हो गए हैं।
क्या आपको पता है कि महान फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा।
वजह
इस वजह से राजामौली ने ठुकराया था ऑफर
'बजरंगी भाईजान' की कहानी किसी और ने नहीं बल्कि राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी।
उन्होंने ही एक इंटरव्यू में बताया था कि राजामौली ने 'बजरंगी भाईजान' के प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया था। जब विजयेंद्र ने फिल्म की कहानी लिखी थी तो उन्होंने सबसे पहले बेटे राजामौली को इसे सुनाया।
हालांकि, उस वक्त राजामौली 'बाहुबली' के एक्शन दृश्यों की शूटिंग में व्यस्त थे। यही वजह है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी नहीं भरी।
पछतावा
राजामौली को 'बजरंगी भाईजान' रिजेक्ट करने का हुआ था पछतावा
विजयेंद्र ने बताया था कि राजामौली को 'बजरंगी भाईजान' ठुकराने का पछतावा हुआ था।
कोईमोई को विजयेंद्र ने कहा था, "मैंने कहानी सुनाने के लिए गलत समय चुना। मैंने राजामौली को कहानी सुनाई, जब वह युद्ध के दृश्यों की शूटिंग कर रहे थे। यह हमारे लिए पीक टाइम था और वह पूरी तरह से शूटिंग पर फोकस कर रहे थे। मुझे अपने बेटे को कहानी सुनाने के लिए सही समय चुनना चाहिए था।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
दिलचस्प बात यह है कि 'बजरंगी भाईजान' और 'बाहुबली: द बिगिनिंग' दोनों फिल्में एक हफ्ते के अंतराल पर जुलाई, 2015 में बड़े पर्दे पर आई थीं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी।
कहानी
दिल को छूती है 'बजरंगी भाईजान' की कहानी
'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था। 'बजरंगी भाईजान' में करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में थे।
फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प थी, जिसके कारण दर्शक इससे जुड़ पाए। इस फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा मुन्नी के किरदार में दिखी थीं।
गूंगी लड़की मुन्नी भूलवश पाकिस्तान से भारत आ जाती हैं, जिसे सलमान पाकिस्तान में उनके परिवार से मिलाने का बीड़ा उठा लेते हैं।
जानकारी
जल्द आएगी फिल्म 'बजरंगी भाईजान 2'
सलमान की 'बजरंगी भाईजान 2' भी जल्द दर्शकों के बीच आ सकती है। सलमान ने पिछले साल मुंबई में 'RRR' के एक कार्यक्रम में प्रशंसकों के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। विजेंद्र ने भी कहा था कि इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
वर्कफ्रंट
'महाभारत' पर फिल्म बनाना चाहते हैं राजामौली
हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि राजामौली 'महाभारत' पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।
मिंट से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था, "महाभारत' (महाकाव्य) मेरा एक बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है, लेकिन मुझे इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में काफी समय लगेगा।"
वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को दक्षिण भारतीय भाषाओं में पेश करेंगे। वह फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम चार भाषाओं में प्रस्तुत करेंगे।