क्या म्यूजिक वीडियो में शाहरुख खान के साथ दिखेंगे ड्वेन ब्रावो? दिया ये जवाब
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर और सिंगर डीजे ब्रावो का भारत के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है।
उन्हें जब भी मौका मिलता है वो भारत और यहां के कलाकारों के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करने से पीछे नहीं हटते।
हाल ही में उन्होंने कोईमोई को दिए एक इंटरव्यू में अपने नए गाने 'वी नॉट गिविंग अप' को लेकर खुलकर बात की है।
इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपने कोलैबोरेशन के बारे में भी बात की।
प्रशंसक
सलमान और शाहरुख को बराबर मानते हैं ड्वेन
इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लाइव चैट के दौरान ड्वेन ब्रावो से शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसे बॉलीवुड सितारों के प्रति उनके प्यार को लेकर सवाल किए गए।
इनका जवाब देते हुए ड्वेन ने कहा कि उनके लिए सलमान और शाहरुख खान दोनों ही एक बराबर जगह पर आते हैं।
बता दें कि वह अपने गाने 'एशिया' में भी सितारों के नामों का उल्लेख कर चुके हैं।
रिलेशन
शाहरुख खान के साथ है खास कनेक्शन
ड्वेन ने कहा कि उनके लिए शाहरुख और सलमान दोनों बराबर हैं, लेकिन शाहरुख खान के साथ उनका खास कनेक्शन है।
उन्होंने कहा, "मैं एक क्रिकेटर हूं और उन्हें खेलों से बहुत प्यार है। सलमान भी क्रिकेट के फैन हो सकते हैं, लेकिन शाहरुख IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ-साथ मेरी टीम ट्रिन्बागो नाइट राइडर्स (TKR) के भी मालिक हैं। ऐसे में मेरी उनके साथ अच्छी बातचीत है और उनके साथ मेरा एक बेहतर रिश्ता है।"
जवाब
शाहरुख के साथ काम करने के सवाल का दिया यह जवाब
ड्वेन से जब शाहरुख के साथ मिलकर कोई गाना बनाने की योजना के बारे में सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया इसी खास वक्त का इंतजार कर रही है जब वो और मैं साथ में कोई गाना करेंगे। उन्होंने मुझसे कोलैबरेट करने का वादा भी किया है।"
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आप जल्द ही चैंपियन डीजे ब्रावो और बादशाह शाहरुख खान को एक ही गाने में साथ देखेंगे।
वर्क फ्रंट
पिछली बार इस म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे ड्वेन
गौरतलब है कि ड्वेन को पिछली बार डांस कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस शक्ति मोहन के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'छमिया' में देखा गया था।
इस गाने में उनके अंदाज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
उनके इस गाने को अब तक 17 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
हालांकि, अब फैंस शाहरुख खान के साथ ड्वेन को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।