'एवेंजर्स: एंडगेम' को ऑस्कर 2020 में इन 13 कैटेगरी में भेजने की तैयारी
क्या है खबर?
बिना किसी शक के 'एवेंजर्स: एंडगेम' इस साल की सबसे लोकप्रिय फिल्म रही। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े इसका प्रमाण है।
'एवेंजर्स: एंडगेम' ने काफी सारे रिकार्ड्स पीछे छोड़ दिए और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई। अब फिल्म का जलवा ऑस्कर 2020 में भी देखने को मिलने वाला है।
शुक्रवार को डिजनी ने ऑस्कर के लिए अपनी संभावित लिस्ट की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार 'एवेंजर्स: एंडगमे' को 13 कैटेगरी के लिए भेजा जाएगा।
लिस्ट
राबर्ट डाउनी जूनियर का नाम न होने से फैन्स निराश
यह लिस्ट काफी दिलचस्प है, लेकिन एक चीज जिससे फैन्स काफी ज्यादा निराश हैं कि राबर्ट डाउनी जूनियर का नाम बेस्ट एक्टर के लिए नहीं भेजा जाने वाला है।
ध्यान देने वाली बात है कि डिजनी ने किसी भी अभिनेता का नाम नहीं भेजा है, लेकिन फैन्स को लग रहा था कि डाउनी जूनियर का नाम भेजा जाएगा क्योंकि अभिनेता के अभिनय की 'एवेंजर्स: एंडगेम' में काफी सराहना की गई थी।
नाम
बेस्ट डायरेक्टर के लिए एंथनी और जो रूसो का नाम
डिजनी की लिस्ट की बात करें तो इसमें बेस्ट पिक्चर के लिए केविन फीज और पी जी ए, बेस्ट डायरेक्टर के लिए एंथानी और जो रूसो, बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए क्रिस्टोफर मार्क्स और स्टीफन मेक्फीली, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए ट्रेन्ट ओपालोक का नाम होगा।
बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए जैफरी फॉर्ड, एस औऱ मैथ्यू स्क्मिड्, बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइन के लिए प्रोड्क्शन डिजाइनर चार्ल्स वुड, सेट डेकोरेटर टोन्जा स्करमॉन का नाम भेजा जाएगा।
नॉमिनेशन
बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए शॉन्नॉन मिल्स का नाम शामिल
वहीं, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए जुडिआना मेकोव्स्की, बेस्ट मेक-अप और हेयरस्टाइलिंग के लिए जॉन ब्लेक, जैनिन थॉम्पसन, ब्रियान सिप, बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए टॉम जॉनसन, जुआन पेराल्टा, जॉन प्रिट्केट और सीएस का नाम।
बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए शॉन्नॉन मिल्स, डेनियल लॉरी, बेस्ट विज्युल इफेक्ट्स के लिए डेन डिलिऊ, मैट एटकेन, रसेल अर्ल, डेन सुडिक जबकि बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए एलेन सिल्वेस्ट्री का नाम जिडनी की ओर से शामिल है।
पिछला ऑस्कर
'ब्लैक पैंथर' ने जीते थे तीन अवॉर्ड्स
गौरतलब है कि पिछले साल डिजनी ने 'ब्लैक पैंथर' को सात कैटेगरी में नॉमिनेशन के लिए भेजा था जिसमें से फिल्म ने तीन अकादमी अवॉर्ड्स जीते थे।
'ब्लैक पैंथर' फिल्म के शानदार कॉस्ट्यूम्स के लिए रुथ कार्टर को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड मिला, जबकि हॉना बेचलर और जै हार्ट को प्रोडक्शन डिजाइन के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।
'ब्लैक पैंथर' ने बेस्ट ओरिजनल स्कोर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।
जानकारी
भारत की ओर से 'गली बॉय' लेगी ऑस्कर में एंट्री
वहीं, भारत की ओर से बात करें तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' को ऑस्कर 2020 में भेजने का निर्णय लिया गया है। 92वें एकेडमी अवॉर्ड में 'गली बॉय' को बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भेजा जाएगा।