'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इस तारीख से वापसी करेंगी दिशा वकानी!
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के फैन्स के लिए एक ऐसी खबर है जिसे पढ़कर आप खुशी से झूम उठेंगे और यकीनन गरबा भी करने लगेंगे। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे इंतजार के बाद शो का पसंदीदा किरदार दयाबेन मतलब दिशा वकानी शो में वापसी करने जा रही हैं। वहीं, दिशा ने खुद एक तस्वीर भी शेयर की है जिसे देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जल्द शो में दिखाई देंगी।
18 मई से शो में दिशा करेंगी वापसी!
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा, 18 मई से शो में वापसी करने वाली हैं। शो के प्रोड्यूसर, असित मोदी के साथ दिशा संपर्क में हैं। बता दें कि असित इस समय इटली में छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए हैं। वहीं, इसके पहले एक बयान में असित ने कहा था, शो में दिशा को रिप्लेस करने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए स्क्रीनिंग टेस्ट शुरू कर दिए हैं।
शो कोे प्रोड्यूसर ने कहा था ये
शो के प्रोड्यूर असित ने कहा था, "टेलीविजन इंटस्ट्री में रिप्लेसमेंट और लीप जंम बहुत कॉमन सी बात है, वे होते रहते हैं। यह कोई नई बात नहीं है और अतीत में जब भी किसी ने किसी को रिप्लेस किया है तो दर्शकों ने भी इस बात को स्वीकारा है।" उन्होंने आगे कहा था, "टेलीविजन में किसी को भी किसी के नाम से नहीं बल्कि किरदार के नाम से जाना जाता है।"
दिशा की वापसी को लेकर पॉजिटिव थे असित
असित ने कहा था, "हमने शो मेें दिशा को रिप्लेस करने के विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है क्योंकि अगर भविष्य में वह नहीं लौटती हैं तो हमें उन्हें रिप्लेस करना होगा। उन्होंने यह भी कहा था, "तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक पॉजिटिव शो है ऐसे में हम पॉजिटिव रिजल्ट की भी आशा रखते हैं।" असित की बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिशा की वापसी को लेकर सकारात्मक सोच रहे थे।
दिशा ने तस्वीर शेयर कर किया इशारा
वहीं, दिशा ने खुद शो में अपनी वापसी को लेकर इशारा दे दिया है। दरअसल, दिशा ने शो में अंजली का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'अंजली के साथ दया।'
दिशा ने नेहा के साथ शेयर की तस्वीर
शो में वापसी के लिए दिशा ने रखीं ये शर्तें
वहीं, स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा ने शो में वापसी के लिए कई सारी शर्तें रखी हैं। अपने शूटिंग के घंटों के अलावा उन्होंने अपनी फीस बढ़ाने की भी मांग की है। दरअसल, दिशा की बेटी छोटी है तो उसकी देखभाल की वजह से उन्होंने अपने समय में बदलाव के लिए कहा है। इसके अलावा दिशा को पहले प्रति एपिसोड 1.25 लाख रुपये दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर उन्होंने 1.50 लाख रुपये की मांग की है।
आखिरी बार 2017 में शो में दिखीं थीं दिशा
बता दें कि दिशा ने सितंबर, 2017 में आखिरी बार शो के लिए शूट किया था। उसके बाद वह मैटरनिटी लीव पर चली गईं थीं। पहले कहा जा रहा था कि छह महीने के ब्रेक के बाद वह शो में लौट आएंगी। वहीं, कुछ समय पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि दिशा की बेटी अभी बहुत छोटी है, इसलिए उनके लिए शूट करना थोड़ा मुश्किल है।
इसके पहले भी कई बार आ चुकीं हैं वापसी की खबरें
इसके पहले भी कई बार दिशा के शो में लौटने की खबरें आ चुकी हैं। हालांकि इसके पहले कभी भी तारीख सामने नहीं आई थी कि वह कब से शो में दिखेंगी। लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही क्लियर दिख रहा है। दिशा का फोटो शेयर करना और उस पर दिया गया कैप्शन अपने आप में बहुत कुछ कह रहा है। दिशा को शो में वापस देखना वाकई दिलचस्प होगा।