Page Loader
क्या दिशा पटानी-टाइगर श्रॉफ ने कर ली गुपचुप सगाई? इंस्टाग्राम पोस्ट कर रही इशारा

क्या दिशा पटानी-टाइगर श्रॉफ ने कर ली गुपचुप सगाई? इंस्टाग्राम पोस्ट कर रही इशारा

Feb 15, 2019
04:10 pm

क्या है खबर?

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी सोशल मडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों अपने डांसिग वीडियो, फिटनेस वीडियो अक्सर शेयर करते रहते हैं। टाइगर-दिशा को कई बार साथ घूमते, लंच करते भी स्पॉट किया गया है, लेकिन कभी दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। वहीं, इस बार दोनों ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिससे लग रहा है कि टाइगर-दिशा ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है और गुपचुप सगाई भी कर ली है।

सोशल मीडिया

टाइगर-दिशा ने शेयर की इंस्टाग्राम पर तस्वीर

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी उंगली पर पहनी डायमंड रिंग को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा, 'मैं कमिटेड हूं।' दिशा ने भी सेम पोज़ में तस्वीर शेयर की, इस तस्वीर वह भी में रिंग पहने नज़र आ रही हैं। दिशा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि 'किसी ने मुझसे पूछा और मैंनेे हां कह दिया।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

टाइगर का इंस्टाग्राम पोस्ट

इंस्टाग्राम पोस्ट

दिशा का इंस्टाग्राम पोस्ट

जानकारी

जल्द कर सकते हैं शादी

टाइगर और दिशा की तस्वीर का कैप्शन भी ये साफ बयां करता है कि दोनों अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

हैंग ऑउट

टाइगर के परिवार के साथ दिशा की अच्छी बॉन्डिग

टाइगर और दिशा सबसे पहले साल 2016 में मीत ब्रदर्स और अदिति सिंह शर्मा के सिंगल म्यूज़िक एल्बम 'बेफिक्रा' के वीडियो में एक साथ नज़र आए थे। इसके बाद साल 2018 की फिल्म 'बाग़ी 2' में भी ये जोड़ी साथ दिखाई दी थी। वहीं, दिशा की टाइगर के परिवार के साथ भी अच्छी बॉन्डिग है। दिशा को अक्सर टाइगर की मॉम आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ हैंग ऑउट करते देखा गया है।

फिल्म

इन फिल्मों में टाइगर-दिशा आएंगे नज़र

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा, 'भारत' में नज़र आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग आखिरी पड़ाव पर है। फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में दिशा के अलावा सलमान खान व कैटरीना कैफ भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। वहीं, टाइगर, 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के सीक्वल में नज़र आएंगे। फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतारिया व अनन्या पांडे भी हैं।