Page Loader
गुरु रंधावा संग शनाया कपूर का पहला म्यूजिक वीडियो आया, डांस देख लोगों ने पीटा माथा

गुरु रंधावा संग शनाया कपूर का पहला म्यूजिक वीडियो आया, डांस देख लोगों ने पीटा माथा

May 16, 2025
07:37 pm

क्या है खबर?

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है। इसका नाम है 'वाइब'। यह जानकारी खुद शनाया ने सोशल मीडिया पर दी है। जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, सुहाना खान और अनन्या पांडे जैसी कई अभिनेत्रियां फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं और शनाया ने भी अब मनोरंजन की दुनिया में अपना पहला कदम बढ़ा लिया है। हालांकि, म्यूजिक वीडियो में उनके डांस की तारीफ करने के बजाय लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।

पोस्ट

शनाया ने लिखा- इस गाने में मेरा दिल है

शनाया गायक गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो 'वाइब' में नजर आईं, जिसमें अमेरिकी रैपर फ्रेंच मोंटाना भी हैं। गाने को भले ही लाखों व्यूज मिल चुके हों, लेकिन शनाया के डांस को लोगों से हरी झंडी नहीं मिली। शनाया ने 16 मई को इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो की जानकारी देते हुए लिखा, 'इस ट्रैक में मेरा दिल है। वाइब अब रिलीज हो गया है।' लास वेगास में शूट हुए इस गाने में शनाया लोगों का प्यार पाने में नाकाम रहीं।

ट्रोलिंग

अब मैं अनन्या को खूब इज्जत देना चाहता हूं- यूजर

'वाइब' में शनाया का डांस देख ज्यादातर लोगों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, 'ये क्या बकवास स्टेप है? शनाया को तो भूल जाइए, पीछे डांसर भी अकड़े हुए और बोरिंग लग रहे हैं।' एक ने लिखा, 'भाई, ये डांस मूव्स क्या हैं? वह कोशिश भी नहीं कर रही है, इतनी अकड़।' एक ने लिखा, 'अब मैं अनन्या पांडे को खूब इज्जत देना चाहता हूं।' एक ने लिखा, 'एकदम घटिया। आत्मविश्वास की भारी कमी।'

प्रतिक्रिया

शनाया का डांस लोगों को लगा वर्कआउट

कुछ ने तो शनाया का डांस देख ये कह दिया कि स्कूल के कार्यक्रम में भी लोग इससे बढ़िया प्रदर्शन करते हैं। एक ने लिखा, 'इतना बुरा डांस किया है शनाया ने। थोड़ा हिल-डुल तो लेती। चेहरे पर कोई हाव-भाव ही नहीं हैं।' एक लिखते हैं, 'गुरु भाई आपका स्तर इतना गिर गया क्या?' एक ने लिखा, 'ये डांस कर रही है या वर्कआउट?' एक कमेंट है, 'माते तुम अभी से रिटायर हो जाओ। फिर मत कहना कि बताया नही।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

आगामी फिल्में

शनाया की आने वाली फिल्में

शनाया हिंदी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में होंगे। वह यूं तो साल 2022 में करण जौहर की फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली थीं, लेकिन फिल्म डिब्बा बंद हो गई। शनाया को वेब सीरीज स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में भी देखा जाएगा, वहीं उनके पास अभिनेता आदर्श गौरव अभिनीत 'तू या मैं' नाम की एक फिल्म भी है।