Page Loader
सत्यप्रेम की कथा: निर्देशक ने बताया किस दृश्य को फिल्माना था सबसे कठिन
'सत्यप्रेम की कथा' पर निर्देशक ने की बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

सत्यप्रेम की कथा: निर्देशक ने बताया किस दृश्य को फिल्माना था सबसे कठिन

Jul 16, 2023
07:00 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा है। फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म में कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री को पसंद किया जा रहा है। फिल्म एक मजबूत संदेश देती है, जिसके लिए भी इसकी खूब तारीफ हुई। अब एक बातचीत में निर्देशक समीर विद्वंस ने फिल्म के सबसे खास दृश्य पर बात की है।

खबर

यह था फिल्म का सबसे चुनौतीपूर्ण दृश्य

फिल्म में कियारा का किरदार कथा एक रेप सर्वाइवर है। एक दृश्य में जब सत्तू (कार्तिक) कथा के करीब आने की कोशिश करता है, तो उसका पुराना सदमा उभर आता है। यहीं सत्तू को पता चलता है कि कथा का रेप हुआ है। यह फिल्म का सबसे दमदार दृश्य है। इस दृश्य में कियारा दर्शकों की आंखें नम कर देती हैं। इंडिया टुडे से बातचीत में समीर विद्वंस ने इस दृश्य को फिल्म का सबसे चुनौतीपूर्ण दृश्य बताया है।

शूटिंग

शूटिंग में इस बात का था डर

विद्वंस ने कहा कि वो दिन सेट पर सबसे चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने कहा, "हम इस बात का ध्यान रख रहे थे कि यह ज्यादा नाटकीय न हो जाए, लेकिन इसे संवेदनशील और प्रभावशाली भी होना था। यह मुश्किल था। जहां भी इसमें भावनाओं और गंभीरता को बैलेंस करना था, वहां मुश्किल थी। हालांकि, इसे शूट करना संतोषजनक भी रहा।" शूटिंग से पहले विद्वंस ने कार्तिक और कियारा को बस यही कहा था कि वे किरदारों की मनोस्थिति में रहें।

जवाब

कथा के दृष्टिकोण से क्यों नहीं दिखाई कहानी?

कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि यह कहानी कथा के दृष्टिकोण से क्यों नहीं दिखाई गई। इस पर विद्वंस ने कहा कि ऐसा जानबूझकर किया गया है। लेखक करण शर्मा का आइडिया इस प्रेम कहानी को एक फेमिनिस्ट पति के दृष्टिकोण से दिखाने का था। विद्वंस का मानना है कि नारीवाद तभी सफल होगा, जब समाज में पुरुषों में बदलाव आए। फिल्म ऐसे पुरुष की कहानी है जो समाज के लिए असफल है, लेकिन एक अच्छा पति है।

फिल्म 

ऐसी है 'सत्यप्रेम की कथा' 

'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा गजराज राव, सुप्रिया पाठक और शिखा तलसानिया भी नजर आए हैं। फिल्म में कियारा का किरदार मानसिक सदमे में है। वह न सिर्फ अपने अतीत की वजह से परेशान है, बल्कि समाज के सवालों और 'पंचायत' का भी सामना करती है। सत्यप्रेम और कथा की प्रेम कहानी में यह फिल्म प्यार में यौन संबंध, रेप और विक्टिम ब्लेमिंग जैसे विषयों को उठाती है।