
पहली ही फिल्म में सैफ से नाराज हो गए थे डायरेक्ट, कर दिया था बाहर
क्या है खबर?
पटौदी परिवार के नवाब सैफ अली खान आज इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन चुके हैं।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं।
सैफ ने अपना करियर 1993 में आई फिल्म 'परम्परा' से शुरु किया था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने अपने करियर पर खुलकर बात करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि उन्हें शुरुआत में उनकी पहली ही फिल्म से निकाल दिया गया था।
खुलासा
इस वजह से सैफ को कर दिया था पहली ही फिल्म से बाहर
सैफ को पहले 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' के लिए साइन किया गया था।
राहुल रवैल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए सैफ को 1991 में ही फाइनल कर दिया गया था।
फिल्म में उनके साथ काजोल दिखाई नजर आने वाली थीं।
वह इस फिल्म का पहला शेड्यूल भी पूरा कर चुके थे, लेकिन बाद डायरेक्टर को सैफ बहुत अनप्रोफेशनल लगने लगे। जिसकी वजह से उन्होंने सैफ को फिल्म से बाहर कर दिया।
गलती
इस सीन में हो गई थी सैफ से गड़बड़ी
सैफ ने मुंबई मिरर को बताया, "फिल्म के गाने 'चाहत की राहों में, क्यूं इतना डरता है' में झूठे आंसू दिखाने थे। जो आसान नहीं था। 'चाहत की राहो' से 'क्यूं इतना डरता है' तक आते-आते मेरे एक्सप्रेशन बदल जाते थे।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं इंग्लैंड बॉर्डिंग स्कूल से आया था, बहुत डरा हुआ था। मैं मानता हूं मेरा शॉट बुरा होगा। राहुल ने मुझे बाहर निकाला तो उन्होंने कहा कि मैं एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं ले रहा।"
रिप्लेस
सैफ के बाद इस अभिनेता की झोली में आ गिरी 'बेखूदी'
सैफ को 'बेखूदी' से निकालने के बाद यह फिल्म अभिनेता कमल सदाना, काजोल के साथ मुख्य किरदार में नजर आए।
इन दोनों के अलावा फिल्म में तनुजा, कुलभूण खरबंदा और फरीदा जलाल जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखें।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
वहीं सैफ ने सालभर बाद ही यश चोपड़ा की फिल्म 'परम्परा' से अपना अभिनय करियर शुरु कर दिया। हालांकि, सैफ की यह पहली फिल्म भी फ्लॉप रही।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं सैफ अली खान
सैफ के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' देखा गया था।
फिल्म में उन्होंने नेगेटिव भूमिका अदा की थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
फिलहाल सैफ के पास कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई हैं। उन्हें 'बंटी और बबली 2', 'गो गोवा गॉन 2' और 'भूत पुलिस' में देखा जाने वाले हैं।
इसके अलावा वह जल्द ही वह अली अब्बास जफर की वेबसीरीज 'दिल्ली' में एक राजनेता के किरदार में दिखेंगे।