
'फुकरे 3' की कहानी में आया कोरोना वायरस, दर्शकों को एक खास संदेश देगी फिल्म
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इस समय सभी फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है।
हालांकि, मेकर्स घर पर ही बैठे अपनी फिल्मों से जुड़ी कई अन्य तैयारियों में व्यस्त हैं।
इन्हीं में फिल्मकार मृगदीप सिंह लांबा भी है। जो 2013 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'फुकरे' की फ्रेचाइजी की तीसरी फिल्म दर्शकों के सामने पेश करने की तैयारी में हैं।
अब इस फिल्म की कहानी से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।
सावधान
बहुत सावधानी के साथ करना होगा ये काम
दरअसल, हाल ही में निर्देशक मृगदीप ने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि वह 'फुकरे 3' में कोरोना वायरस वाला एंगल भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "फिलहाल निर्माता इस विषय पर विचार कर रहे हैं।"
उनका कहना है, "इसे जोड़ने के लिए उन्हें बहुत सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि यह फिल्म में मजेदार ही दिखना चाहिए, इसे देखकर दर्शकों को बिल्कुल ऐसा महसूस न हो कि यह जबरदस्ती दिखाया गया है।"
कोरोना
खास संदेश के साथ जोड़ा जाएगा कोरोना वायरस
मृगदीप ने आगे कहा कि पहले 'फुकरे 3' की कहानी में इसका जिक्र नहीं था, लेकिन अब इसे खास संदेश देने के लिए जोड़ा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अगर हमें फिल्म के लिए कोई बेहतर आइडिया मिलता है तो हम पूरी फिल्म उस विषय के इर्द-गिर्द बना सकते हैं।
मृगदीप ने कहा, "हम कोरोना वायरस और वर्तमान हालातों पर कुछ करने का विचार कर रहे थे। जो मजेदार भी हो।"
तैयारी
80 प्रतिशत स्क्रिप्ट तैयार
मृगदीप ने बताया कि लॉकडाउन से पहले ही वह अपनी इस फिल्म पर काम शुरु कर चुके थे, लेकिन अब वह सिर्फ फोन के जरिए ही सभी से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा, "हमें अब फिल्म की कहानी मिल गई है और 80 प्रतिशत तक स्क्रिप्ट तैयार भी हो गई है। हालात सामान्य होते ही शूटिंग शुरु की जाएगी।"
मृगदीप ने कहा कि पहले फिल्म का काम अक्टूबर-नवंबर में होने वाला था, लेकिन अब कुछ नहीं कह सकते।
जानकारी
फिल्म में दिखेंगे ये सितारे
'फुकरे' की फ्रेंचाइजी में चार लड़कों की कहानी को दिखाया गया है। जो हमेशा किसी न किसी वजह से मुसीबत में पड़ जाते हैं। फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल, मंजोत सिंह और ऋचा चड्ढा जैसे सितारे मुख्य किरदारों में हैं।