
दिलजीत दोसांझ का तेलंगाना सरकार को जवाब, बोले- विदेशी कलाकार भारत आकर चाहे जो मर्जी गाएं
क्या है खबर?
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर की वजह से चर्चा में बने हुए हैं।
हाल में ही दिलजीत ने दिल्ली और जयपुर में शो किए थे। उनके कॉन्सर्ट में हजारों लोग आए थे। पिछले दिनों 15 नवंबर में हैदराबाद में हुए उनके कार्यक्रम से पहले उन्हें तेंलगाना सरकार से एक नोटिस मिला था, जिस पर अब दिलजीत ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दो टूक
विदेशी कलाकारों को तो पूरी छूट है- दिलजीत
अपने प्रदर्शन के बीच में दिलजीत ने इस मुद्दे का जिक्र किया और बिना नाम लिए कहा, "जब कलाकार दूसरे देशों से भारत आते हैं तो उन्हें जो चाहे करने की अनुमति होती है। वे जो मर्जी चाहें गा सकते हैं। किसी को कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जब आपके ही देश का कोई कलाकार गाता है तो लोगों को बहुत सारी समस्याएं होती हैं।"
हालांकि, दिलजीत ने साफ कर दिया कि इस तरह के प्रतिबंध उन्हें रोक नहीं पाएंगे।
तंज
"लोगों से मेरी लोकप्रियता हजम नहीं हो रही"
दिलजीत बोले, "दरअसल, कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही है कि इतने बड़े शो हो रहे हैं, टिकटें 2 मिनट में बिक जा रही हैं। भाई, मैं कई सालों से काम कर रहा हूं। मैं एक दिन में मशहूर नहीं हुआ हूं।"
बता दें कि दिलजीत ने हैदराबाद में खचाखच भरे स्टेडियम में प्रदर्शन किया और उनके जिन गानों पर रोक लगाई गई थी, उनके बोल बदलकर उन्होंने इतना शानदार टि्वस्ट दिया कि समा बांध दिया।
ट्विटर पोस्ट
दिलजीत दोसांझ का वीडियो
Diljit Dosanjh during his Hyderabad concert on Saturday, took a dig at the Telangana government for banning his songs with alcohol and violence references. "When artists come here from other countries, they are allowed to do whatever they want...but when an artist from your own… pic.twitter.com/cZ0njDn0uh
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) November 17, 2024
समर्थन
दिलजीत के मुरीद हुए लोग
दिलजीत ने अपने गाने की एक लाइन में दारू की जगह कोक का इस्तेमाल किया।
एक ने लिखा, 'जिस तरह से सरकार के आदेश का पालन कर उन्होंने आखिरी मिनट में अपने गीतों में बदलाव किया, वो काबिल-ए-तारीफ है।' एक ने लिखा, 'आपके जैसा कोई नहीं पाजी।'
एक लिखते हैं, 'यह तो दिवाली के मौके पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने वाली बात हो गई। उत्सव नहीं रुकता। पाजी ने अपना सिग्नेचर टच खोए बिना सब कुछ किया, ढेर सारा प्यार।'
कारण
तेलंगाना सरकार ने क्यों भेजा था दिलजीत को नोटिस?
तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी की तरफ जारी नोटिस में दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट के वीडियो का सबूत पेश किया गया था, जहां उन्होंने अपने 'पटियाला पेग' और 'पंज तारा' जैसे सुपरहिट गाने गाए।
दिलजीत ने दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम में हुए दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट में ये गाने गाए थे। उन्हें ऐसा कोई भी गाना न गाने की हिदायत दी गई है, जो शराब या ड्रग्स को बढ़ावा दे। उधर बच्चों को भी मंच पर बुलाने से रोक लगाई गई थी।