
दिलजीत के स्टैच्यू का गुरुवार को अनावरण, एंट्री के लिए तुसाद म्यूजियम करवा रहा कांटेस्ट
क्या है खबर?
दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में एक और वैक्स स्टैच्यू जुड़ने के लिए तैयार है।
जी हां, गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के स्टैच्यू का अनावरण गुरुवार को किया जाएगा।
बता दें कि यह मैडम तुसाद में पहला स्टैच्यू होगा जिसने पगड़ी पहनी हुई होगी।
वहीं, इसके लिए मैडम तुसाद दिल्ली द्वारा एक कांटेस्ट भी कराया जा रहा है, जिसके अंतर्गत फैन्स को कई सारे आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।
रिकॉर्ड
मैडम तुसाद दिल्ली करा रहा है कांटेस्ट
दरअसल, मैडम तुसाद दिल्ली के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है।
इसमें कहा गया है कि दोसांझ का दिल जीतो, कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अपना कोई वीडियो मैसेज दिलजीत के लिए रिकॉर्ड कर के पोस्ट करें।
जिनका मैसेज दिलजीत को पसंद आएगा उन लकी विजेताओं को मैडम तुसाद, दिल्ली में फ्री एंट्री पास दिए जाएंगे।
इसके अलावा कुछ अन्य विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
मैडम तुषाद ने ट्वीट कर दी जानकारी
LAST DAY FOR ENTRIES:
— Madame Tussauds (@tussaudsdelhi) February 26, 2019
Take part in the #DosanjhKaDiljito contest. Record your video message for Diljit and post it here by tagging us. Lucky Winners get couple vouchers to Madame Tussauds Delhi, world’s most famous wax attraction, and other exciting prizes.#TussaudsDelhi pic.twitter.com/l27G5X3WBT
सोशल मीडिया
दिलजीत ने खुशी जाहिर कर किया था पोस्ट
इसके पहले मैडम तुसाद म्यूजियम दिल्ली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए रिवील किया था कि पंजाब का पुत्तर जल्द ही मैडम तुसाद म्यूजियम में एंट्री लेगा।
इस ट्वीट के साथ पगड़ी पहने और सन ग्लासेस लगाया हुआ कैरीकेचर भी पोस्ट किया गया था।
वहीं, दिलजीत ने भी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया था कि 'आखिर ये दिन भी आ गया।'
उन्होंने शरीर का मेजरमेंट लेते हुए तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
जानकारी
इन स्टार्स के लगे हुए हैं स्टैच्यू
बता दें कि दिलजीत से पहले यहां विराट कोहली, डेविड बेकहम, सलमान खान, रणबीर कपूर, शाहरुख खान जैसे कई स्टार्स के स्टैच्यू लगाए जा चुके हैं।
फिल्म
'गुड न्यूज़' में आएंगे नज़र
बॉलीवुड में आने से पहले दिलजीत कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
दिलजीत ने बॉलीवुड में साल 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' से डेब्यू किया था।
दिलजीत की आखिरी रिलीज़ फिल्म 'सूरमा' थी। फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित थी।
दिलजीत आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज़' में नज़र आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी व अक्षय कुमार भी नज़र आएंगे। फिल्म 06 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी।