दिलजीत दोसांझ ने भारत में अपने नए कार्यक्रमों का किया ऐलान, जानिए कहां जमाएंगे महफिल
मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपने संगीत कार्यक्रमों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह आजकल अपने 'दिल-लुमिनाटी टूर' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें अब वह देशभर के अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर सबका दिल जीतने वाले हैं। हाल ही में दिलजीत ने अपने 2 नए संगीत कार्यक्रमों का ऐलान किया। आइए जानते हैं कहां धमाका करने वाले हैं दिलजीत।
दिल्ली और जयपुर में होंगे शो
दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किए गए पोस्ट में लिखा कि वह 3 नवंबर को जयपुर में लाइव शो करेंगे। दिल्ली में जहां वह पहले से ही 26 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रदर्शन करने वाले हैं, वहां उन्होंने 27 अक्टूबर को अब अपना एक और शो जोड़ा है। दोनों शो के टिकटों की बिक्री आज यानी 9 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे जोमैटो पर लाइव होगी।
इन शहरों का रुख करेंगे दिलजीत
दिल्ली और जयपुर के अलावा दिलजीत अपने दिल-लुमिनाटी टूर 2024 के दौरान चंडीगढ़, गुवाहाटी, पुणे, इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद और अहमदाबाद समेत देशभर के कई शहरों का दौरा करेंगे। इस टूर से पहले दिलजीत ने यूरोप में कई शो किए। 9 सितंबर से 2 अक्टूबर तक उनके ये संगीत कार्यक्रम निर्धारित थे। इस बीच उन्होंने पेरिस, लंदन, डबलिन और एम्स्टर्डम जैसे शहरों में अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।