शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी दीया मिर्जा की शॉर्ट फिल्म 'ग्रे'
क्या है खबर?
हाल में अभिनेत्री दीया मिर्जा की शॉर्ट फिल्म 'ग्रे' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने अच्छे रिव्यूज दिए थे।
अब दीया की यह फिल्म शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी। इस शॉर्ट फिल्म को आधिकारिक तौर पर 13वें वार्षिक शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है।
बता दें कि इसका निर्देशन और लेखन साक्षी गुरनानी ने किया था।
रिपोर्ट
23 सितंबर को होगी फिल्म की स्क्रीनिंग
फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, शॉर्ट फिल्म 'ग्रे' को साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में 23 सितंबर को प्रदशित किया जाएगा।
इस फिल्म को 20 मई को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज किया गया था। दर्शकों ने फिल्म की खूब सराहना की थी। फिल्म को IMDb पर 10 में से 9.3 रेटिंग मिली है।
इसमें दीया के अलावाा अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी भी अहम भूमिका में नजर आई हैं। चैतन्य शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
कहानी
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
'ग्रे' एक युवा महिला नैना के जीवन पर आधारित है, जिसकी जिंदगी एक दुर्भाग्यपूर्ण और अप्रत्याशित घटना के बाद बदल जाती है।
इसकी कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो यह समझना चाहती है कि सहमित कितनी जरूरी है। फिल्म के जरिए उस संघर्ष को दिखाने की कोशिश की गई है, जिसका सामना किसी महिला को सहमति और दोस्ती के बीच के अंतर को करते समय होता है।
युवा ओरिजिनल्स ने इसे प्रोड्यूस किया है।
बयान
युवा ओरिजिनल्स के निखिल तनेजा ने फिल्म को लेकर कही थी ये बात
युवा ओरिजिनल्स के को-फाउंडर और CEO निखिल तनेजा ने फिल्म को लेकर अपना अनुभव साझा किया था।
उन्होंने अपने बयान में कहा था, "युवा ओरिजिनल्स में हम ऐसी कहानियों को कहने में विश्वास करते हैं, जो युवा भारतीयों की भावनात्मक सच्चाइयों को रिफ्लेक्ट करती हैं। ऐसी कहानियां, जो उन्हें एक तरह से देखे और सुने जाने का एहसास कराती हैं। यह सहमति के बारे में एक सशक्त कहानी है।"
करियर
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं दीया
दीया ने अपने करियर की शुरुआत में बतौर मॉडल की थी। उन्हें कई टीवी विज्ञापनों में देखा गया था। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे।
दीया ने बॉलीवुड में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से डेब्यू किया और इस फिल्म से रातोंरात स्टार बन गईं।
इसके बाद दीया ने 'सलाम मुंबई', 'दस', 'लव ब्रेकअप जिंदगी', 'संजू' और 'थप्पड़' जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वह दूसरी अभिनेत्रियों की तरह एक अलग पहचान बनाने में नाकाम रहीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
15 फरवरी, 2021 को दीया ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी। शादी के चार महीने बाद दीया ने बेटे को जन्म दिया था। दीया की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले 2014 में दीया ने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा से शादी की थी।