LOADING...
फवाद खान के समर्थन में उतरी थीं दीया मिर्जा, अब कहा- पुरानी बात बढ़ा-चढ़ाकर मत बताओ
दीया मिर्जा ने मीडिया की लगाई क्लास

फवाद खान के समर्थन में उतरी थीं दीया मिर्जा, अब कहा- पुरानी बात बढ़ा-चढ़ाकर मत बताओ

Apr 24, 2025
05:28 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसके जरिए वह बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब सरकार की तरफ से उनकी इस फिल्म को भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली है। पिछले दिनों फवाद की बॉलीवुड में वापसी का कइयों ने समर्थन किया था, जिनमें से एक दीया मिर्जा भी थीं। अब दीया ने अपनी उस बयानबाजी के लिए मीडिया को खरी-खोटी सुनाई है।

बयान

दीया ने कहा क्या था?

दिया ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था. "कला हमेशा शांति और अमन का जरिया होना चाहिए। हमें कला को कभी नफरत के साथ जोड़ना या मिलाना नहीं चाहिए। ये बहुत अच्छा है कि फवाद बॉलीवुड में वापस आ गए हैं। हम उनकी फिल्म जरूर देखेंगे। बॉलीवुड इंडस्ट्री पाकिस्तान के साथ मिलकर और भी बढ़िया काम करेगी।" पहलगाम आतंकी हमले के बाद दीया का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाने लगे।

सफाई

मेरा वो बयान हमले से पहले का है- दीया

विवाद और ट्रोलिंग बढ़ती देख दीया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मीडिया के लोगों से अनुरोध है कि तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना बंद करें। मैंने 10 अप्रैल को अपनी एक फिल्म के लिए इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने एक बयान दिया था, जो इस भयानक आतंकी हमले से काफी पहले का है। मेरे बयान को अभी प्रसारित करना बंद करें, जो हफ्तों बाद और संदर्भ से बाहर है। यह अनैतिक और बेहद अपमानजनक है।'

ट्रोलिंग

फवाद का समर्थन करने पर ट्रोल हो रही थीं दीया

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद लगातार लोगों के निशाने पर बने हुए हैं। उनकी बॉलीवुड फिल्म 'अबीर गुलाल' पर भी भारत सरकार ने रोक लगा दी है। यही नहीं फवाद का समर्थन करने वालों और उनके समर्थन में बोलने वालों को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसी कड़ी में दीया को ट्रोल किया जा रहा था। हालांकि, हमले और ट्रोलिंग के बाद दीया के सुर पूरी तरह से बदल गए हैं।

रोक

भारत में रिलीज नहीं होगी फवाद की 'अबीर गुलाल'

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पहले 'अबीर गुलाल' अब भारत में रिलीज नहीं होगी। इसके गाने भी यूट्यूब इंडिया ने हटा दिए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, 'अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। कई सिनेमाहॉल फिल्म रिलीज करने करने के लिए तैयार नहीं थे और कई मनोरंजन संगठनों ने इसके बहिष्कार की मांग की थी। अब मंत्रालय ने भी इसकी रिलीज की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।