बुरे वक्त में धर्मेश कर चुके हैं चपरासी की नौकरी, पिता आज भी बेचते हैं चाय
मशहूर कोरियोग्राफर और बॉलीवुड अभिनेता धर्मेश येलांदे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी है। टीवी रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद धर्मेश ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेश ने स्टारडम से पहले की अपनी जिंदगी, अपने परिवार की आर्थिक स्थिति और अपने स्ट्रग्ल को लेकर खुलकर बात की है।
हर दिन 50-60 रुपये कमाते थे धर्मेश
धर्मेश ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में यह खुलासा किया कि उनकी जिंदगी की मुश्किलें उस समय और बढ़ गई जब नगर पालिका ने उनके पिता की दुकान को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद धर्मेश ने एक चाय की दुकान खोली जहां से वह हर दिन केवल 50-60 रुपये ही कमा पाते थे। ऐसे में चार लोगों को खाना खिला पाना भी मुश्किल होता था। हालांकि, उनके पिता ने हमेशा उनकी पढ़ाई और डांस को सपोर्ट किया।
19 साल की उम्र में धर्मेश ने किया था कॉलेज छोड़ने का फैसला
धर्मेश ने बताया कि परिवार में आर्थिक तंगी होने के बावजूद पिता ने उन्हें डांस क्लास में भी एडमिशन दिलवाया। धर्मेश का कहना है, "मैंने 19 साल की उम्र में कॉलेज छोड़ने का फैसला कर लिया। इसके बाद मैंने बच्चों को डांस सिखाना शुरू कर दिया और इसके साथ ही चपरासी के तौर पर भी काम करने लगा। इसके लिए मुझे 1,600 रुपये मिलते थे।" उन्होंने आगे बताया, "मैंने जब सीनियर बैच को सिखाना शुरू किया तो नौकरी छोड़ दी।"
'डांस इंडिया डांस' ने बदली धर्मेश की किस्मत
धर्मेश बॉलीवुड में काम करने का सपना लिए मुंबई आए। जहां उन्होंने डांस रियलिटी शो 'बूगी वूगी' में हिस्सा लिया और विजेता बने। यहां से मिली पांच लाख रुपये प्राइज मनी से उन्होंने अपने पिता के कर्ज चुकाए। हालांकि, इसके बाद भी धर्मेश को फिल्मों में काम नहीं मिला। 2009 में धर्मेश ने 'डांस इंडिया डांस' में हिस्सा लिया। यहां भले ही वह इस शो के विजेता नहीं बन पाए, लेकिन उन्होंने दर्शकों और जजेज का खूब प्यार बटोरा।
2013 में मिली धर्मेश को बॉलीवुड में एंट्री
धर्मेश ने 2013 में रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी डांस पर आधारित फिल्म 'ABCD' से अभिनेता के तौर पर फिल्मों में सफर शुरू किया। उन्होंने बताया, "अपनी कमाई से मैंने अपने परिवार के लिए एक घर खरीदा। लेकिन मेरे पिता अब भी चाय की दुकान चलाते हैं। मैंने उनसे कहा कि अब आपको काम करने की जरूरत नहीं है। लेकिन वह नहीं माने।" धर्मेश कहते है, "मुझे लगता है कभी न हारने वाला एटिट्यूड मुझे उनसे ही मिला है।"
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं धर्मेश
'ABCD' से डेब्यू के बाद धर्मेश 'ABCD 2' और 'नवाबजादे' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बने। पिछली बार उन्हें इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभू देवा भी मुख्य किरदारों में दिखे थे। फिलहाल धर्मेश अपनी अगली फिल्म 'सफलता 0 किमी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म से वह गुजराती इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं।