
धर्मेंद्र ने अपने लंबे करियर में निभाए हर तरह के किरदार, ये फिल्में बनीं उनकी पहचान
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अभिनेता पिछले 6 दशकों से फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं और दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
दिलीप कुमार से प्रभावित होकर पंजाब में जन्मे धर्मेंद्र ने फिल्मी दुनिया में आने का फैसला किया और फिर 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से बॉलीवुड में कदम रखा।
आइए आज यानी 8 दिसंबर को धर्मेंद्र के 88वें जन्मदिन के मौके पर उनकी बेहतरीन फिल्मों पर नजर डालते हैं।
#1
'शोले'
जब भी धर्मेंद्र की बेहतरीन फिल्मों की बात होती है तो सबसे पहला नाम 'शोले' का ही आता है। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाया था, जिसमें वह कमाल के लगे थे।
फिल्म से अभिनेता का डायलॉग 'बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना' काफी मशहूर हुआ था, वहीं हेमा मालिनी के साथ उनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#2
'फूल और पत्थर'
फिल्म 'फूल और पत्थर' 1966 में आई थी, जिसका निर्देशन ओपी रल्हन ने किया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र की जोड़ी मीना कुमारी के साथ बनी थी और यह अभिनेता के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।
दरअसल, यह धर्मेंद्र की पहली हिट फिल्म थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इस फिल्म की कहानी एक शातिर चोर शाका और विधवा शांति की थी।
इस फिल्म का लुत्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर उठाया जा सकता है।
#3
'अनुपमा'
ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'अनुपमा' ने 1966 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसमें पहली बार धर्मेंद्र की जोड़ी शर्मिला टैगोर के साथ बनी थी।
फिल्म में धर्मेंद्र ने एक लेखक और शिक्षक का किरदार निभाया था तो शर्मिला एक ऐसी बेटी की भूमिका में थीं, जिसे अपने पिता का प्यार चाहिए था। हालांकि, शर्मिला के किरदार को धर्मेंद्र से प्यार हो जाता है और फिर कहानी इसी के साथ आगे बढ़ती है।
यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है।
#4
'सत्यकाम'
धर्मेंद्र अभिनीत फिल्म 'सत्यकाम' 1969 में आई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन धर्मेंद्र के शानदार प्रदर्शन के चलते इसकी गिनती उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में होती है।
ऋषिकेश के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी शर्मिला के साथ बनी थी, जिसमें उन्होंने एक ईमानदार इंजीनियर सत्यप्रिय की भूमिका निभाई थी। दोनों की जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही थी।
यह फिल्म भी यूट्यूब पर मौजूद है।
#5
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इसी साल रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही।
इस फिल्म में यूं तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे, लेकिन कहानी धर्मेंद्र के इर्द-गिर्द ही बुनी गई थी।
फिल्म में धर्मेंद्र को रणवीर के दादा के किरदार में नजर आए थे, जिसमें उन्हें काफी प्यार मिला।
करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
जानकारी
पद्म भूषण से हुए सम्मानित
धर्मेंद्र को अपनी पहली फिल्म के लिए महज 51 रुपये मिले थे। दरअसल, फिल्म 3 निर्माताओं ने मिलकर बनाई थी, जिन्होंने उन्हें 17-17 रुपये दिए थे। इसके अलावा उन्हें 2012 में भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।