Page Loader
'अनदेखी' की अवैध स्ट्रीमिंग पर कोर्ट ने लगाई रोक, वेबसाइटों को ब्लॉक करने का दिया आदेश
'अनदेखी' के निर्माताओं के मिली जीत

'अनदेखी' की अवैध स्ट्रीमिंग पर कोर्ट ने लगाई रोक, वेबसाइटों को ब्लॉक करने का दिया आदेश

लेखन पलक
May 25, 2024
02:02 pm

क्या है खबर?

सोनी लिव की मशहूर वेब सीरीज 'अनदेखी' के 2 सीजन दर्शकों को लुभाने में सफल रहे थे। निर्माताओं ने हाल ही में इसका तीसरा सीजन रिलीज किया। 'अनदेखी 3' रिलीज होते ही छा गया, लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी हैं, जो इसकी स्ट्रीमिंग अवैध रूप से कर रही थीं। सीरीज के निर्माताओं ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अवैध रूप से 'अनदेखी' को स्ट्रीम करने वाली वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।

मामला

पहले जान लीजिए क्या था मामला?

क्राइम सीरीज के प्रशंसक जहां 'अनदेखी' के तीसरे सीजन की रिलीज से बेहद खुश थे, वहीं इसके निर्माता अप्लॉज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड काफी परेशान थे। उनकी परेशानी की वजह यह थी कि उनकी सीरीज को कई वेबसाइट अवैध रूप से स्ट्रीम कर रही थीं। उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। ऐसे में निर्माता यह कहते हुए हाई कोर्ट पहुंचे कि जैसे ही शो OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज हुआ, यह अवैध वेबसाइटों पर लीक हो गया था।

ब्लॉक

दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्माताओं के पक्ष में सुनाया फैसला

अप्लॉज एंटरटेनमेंट के दर्ज किए गए इस मामले के तहत दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'अनदेखी' को अवैध रूप से स्ट्रीम और डाउनलोड करने वाली कई वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। 20 मई को न्यायमूर्ति संजीव नरूला द्वारा पारित आदेश में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISP) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ ही प्रौद्योगिकी विभाग को अवैध वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का आदेश दिया है।

आदेश

कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा?

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि, "प्रतिवादी या उनकी ओर से काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को 'अनदेखी' के निर्माताओं की इजाजत के बिना सीरीज का संचार, होस्टिंग, स्ट्रीमिंग, स्क्रीनिंग, प्रसार, वितरण या जनता को देखने/डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराने से रोका जाता है।" बता दें, कोर्ट ने अपने आदेश में कॉपीराइट के उल्लंघन का भी जिक्र किया है, जो इन अवैध वेबसाइट द्वारा किया जा रहा है।

सीरीज

क्या है 'अनदेखी' की कहानी?

'अनदेखी' की कहानी हिमाचल प्रदेश के मनाली में रहने वाले अटवाल परिवार की है। इस परिवार के मुखिया को सब पापाजी कहते हैं, जिसके इर्द-गिर्द कहानी बुनी गई है। बता दें, क्राइम और सस्पेंस से भरी इस सीरीज का निर्देशन आशीष आर शुक्ला ने किया है। इसमें हर्ष छाया के अलावा दिव्येंदु भट्टाचार्य, अंकुर राठी, सूर्या शर्मा, वरुण बडोला और शिवांगी सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका तीसरा सीजन 10 मई को रिलीज हुआ था।