सनी लियोनी का नंबर समझकर दिल्ली के लड़के को फोन कर रहे दुनियाभर के लोग
हम अक्सर देखते हैं कि बॉलीवुड फिल्मों में फोन नंबर्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हाल ही में एक फिल्म में इस्तेमाल किया गया एक नंबर एक युवक के लिए मुसीबत बन गया है। दरअसल, दिल्ली के युवक को सनी लियोनी समझ कर काफी कॉल्स आ रहे हैं। अब तक उसके पास देश-विदेश से सैकड़ों काल्स आ चुके हैं। इन काल्स से तंग आकर युवक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
पुनीत ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत
मिली जानकारी के मुताबिक, इस शुक्रवार रिलीज़ हुई फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में सनी, पुलिस इंस्पेक्टर बने दिलजीत दोसांझ को एक फोन नंबर बताती हैं। असल में यह नंबर दिल्ली के पीतमपुरा के रहने वाले 26 साल के पुनीत अग्रवाल का है। इसके बाद से लगातार पुनीत को सनी समझकर लगातार काल्स और मैसेज आ रहे हैं। इन काल्स-मैसेज से परेशान होकर पुनीत ने दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई की है।
मामले की कर रहे हैं जांच- आर्या
डीसीपी( उत्तर-पश्चिम) विजयांता आर्या ने कहा, "हम इस शिकायत पर मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन इस केस में कोई आपराधिक अपराध नहीं है। ऐसे में शिकायतकर्ता को एक नागरिक उपाय करना होगा।"
पिछले 12 सालों से पुनीत इस नंबर को कर रहे हैं इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक, पुनीत एक प्राइवेट फर्म में काम करते हैं। वह एक बिजनेस भी चलाते हैं। वह इस नंबर को पिछले 12 सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में वहयह नंबर तो बदल नहीं सकते क्योंकि यह उनके बिजनेस को काफी प्रभावित करेगा। पुनीत ने कहा, "मेरे बिजनेस में हर जगह यही नंबर ही है। मेरा काम और मेरी दुनिया इसी नंबर के ईर्द-गिर्द ही घूमती है।"
इंडोनेशिया और न्यूजीलैण्ड तक से आ चुके हैं कॉल्स
पुनीत ने बताया कि उन्हें पहला कॉल शुक्रवार को दोपहर में आया। कॉल करने वाला लियोनी से बात करना चाहता था। उन्हें लगा कि कॉलर ने गलत नंंबर डायल कर दिया था लेकिन इसके बाद लगातार कॉल्स आने लगे। पुनीत ने बताया कि उन्हें ना सिर्फ भारत बल्कि न्यूजीलैण्ड और इंडोनेशिया से भी काल्स आ चुके हैं। पुनीत ने बताया कि एक कॉलर ने ही उन्हें बताया कि उनका नंबर फिल्म से वायरल हुआ है।
लियोनी ने नौ संख्या का किया था उल्लेख- जुगराज
डायरेक्टर रोहित जुगराज का कहना है कि उन्हें पता नहीं था। जुगराज ने दावा करते हुए कहा, "हमने ध्यान रखा था कि किसी भी मौजूदा मोबाइल नंबर का उपयोग ना करें। मुझे लगता है कि लियोनी ने नौ अंकों की संख्या का उल्लेख किया था।"