
मां बनने को लेकर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पिछले साल नवंबर में रणवीर सिंह संग सात फेरे लिए थे।
दीपवीर की शादी का कार्यक्रम इटली के लेक कोमो में हुआ था। दोनों ही अकसर एक साथ मस्ती करते हुए स्पॉट होते रहते हैं।
कुछ समय पहले दीपिका-रणवीर की एक बच्चे संग तस्वीर वायरल हुई थी जिसके बाद से लोग दीपिका के खुद के बच्चे होने की इच्छा जताने लगे थे।
अब दीपिका ने खुद प्रेग्नेंसी को लेकर बात की।
बयान
दीपिका ने मां बनने के विषय पर की बात
हाल ही में दीपिका ने एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके से बातचीत की। इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने प्रेग्नेंसी और मां बनने की बात जैसे विषय पर खुलकर बात की।
इस दौरान दीपिका ने कहा कि जब होना होगा तब यह हो जाएगा। कभी ना कभी तो वह मां बनेगी ही।
दीपिका ने यह भी कहा कि किसी भी महिला पर मां बनने का दबाव डालना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
बयान
'महिलाओं पर मां बनने के लिए दबाव डालना सही नहीं'
आगे दीपिका ने कहा कि हम महिलाओं पर जिस दिन मां बनने के लिए दवाब डालना या सवाल करना छोड़ देंगे उस दिन हम सही मायने में कोई बदलाव ला पायेंगे।
फिल्म
आखिरी बार 'पद्मावत' में आईं थीं नज़र
गौरतलब है कि दीपिका की आखिरी फिल्म साल 2018 में आई 'पद्मावत' थी।
फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था।
फिल्म में दीपिका के साथ रणवीर और शाहिद कपूर भी दिखाई दिए थे।
दीपिका के अभिनय को फिल्म में काफी पसंद किया गया था। 'पद्मावती' के किरदार में दीपिका सबके दिलों में छा गईं थीं।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म ने 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
वर्क फ्रंट
अगले साल रिलीज होगी दीपिका की 'छपाक'
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका इस समय अपनी फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं। दीपिका फिल्म में अभिनय के साथ-साथ इसको प्रोड्यूस भी कर रही हैं।
सेट से दीपिका की काफी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं। दीपिका के अपोजिट फिल्म में विक्रांत मेसी होंगे।
ये फिल्म देश में फैली हुई एसिड अटैक की समस्या को देश की सबसे बड़ी रोल मॉडल लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी के ज़रिए बताएगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट