दीपिका पादुकोण ने बताया, क्यों वह और रणवीर शादी के पहले लिव-इन में नहीं रहे
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले साल इटली के लेक कोमो में शादी कर ली थी।
अब अगले महीने दीपिका और रणवीर की शादी को एक साल होने वाले हैं।
दीपिका और रणवीर बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक हैं। हर कोई इनकी जोड़ी को काफी पसंद करता है।
वहीं अब दीपिका ने बताया है कि क्यों वह और रणवीर शादी के पहले एक साथ स्पेस क्यों नहीं शेयर करते थे।
बयान
शादी के बाद नहीं रहता कुछ नयापन- दीपिका
दीपिका से हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्होंने और रणवीर ने शादी से पहले साथ रहने का फैसला किया था। इसके जवाब में दीपिका ने कहा कि अगर शादी से पहले हम दोनों साथ रहते तो हमारे बीच कुछ नयापन नहीं रह जाता।
विचार
हम शादी का ले रहे हैं आनंद- दीपिका
दीपिका ने कहा, "अगर हम शादी के पहले ही साथ रहने लगते तो बाद में एक-दूसरे के बारे में क्या नया पता चलता? अभी यह पूरा एक साल एक-दूसरे को जानने में निकला है। मैं यह कहना चाहती हूं कि हमने अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय लिया। मुझे पता है कि लोग शादी से चिढ़ते हैं लेकिन हमारा अनुभव ऐसा नहीं रहा है।"
अभिनेत्री ने आगे कहा, "हमें इस पर यकीन है और हम इसका आनंद ले रहे हैं।"
खुलासा
सेट पर अलग-अलग जाते हैं दीपिका-रणवीर
वहीं, शादी के बाद दीपिका ने 'छपाक' की शूटिंग शुरू की। इसमें वह एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी।
'छपाक' के बाद दीपिका ने हाल ही में '83' की शूटिंग खत्म की। इसमें वह रोमी भाटिया और रणवीर की ऑन स्क्रीन पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी।
रणवीर के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए दीपिका ने बताया था कि दोनों सेट पर अलग-अलग जाते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'83' के डायरेक्टर कबीर खान के साथ दीपिका-रणवीर
मानना
पर्सनल रिश्ते का असर स्क्रीन और सेट दोनों पर नहीं पड़ता- दीपिका
हालिया इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि जब वह और रणवीर साथ काम कर रहे होते हैं तो दोनों सेट पर अलग-अलग जाते हैं।
इसके कारण के बारे में बात करते हुए दीपिका ने बताया था कि दोनों का एक अलग हेडस्पेस होता है ऐसे में उनका पर्सनल रिश्ते का असर सेट और स्क्रीन दोनों पर नहीं पड़ता।
इससे साफ जाहिर है कि दीपिका और रणवीर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ बेहतरीन तरीके से मैनेज की है।