Page Loader
विंबलडन मैच देखने महंगी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं दीपिका पादुकोण, जानें कीमत

विंबलडन मैच देखने महंगी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं दीपिका पादुकोण, जानें कीमत

Jul 16, 2019
11:59 am

क्या है खबर?

दीपिका पादुकोण लगातार अपने फैशन सेंस से फैन्स को प्रभावित करती रही हैं। चाहे एयरपोर्ट लुक हो या रेड कार्पेट, दीपिका जहां जाती हैं छा जाती हैं। दीपिका अपने करियर की शुरुआत से ही अपने स्टाइल से सबको प्रभावित करती रही हैं। हाल ही में दीपिका रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच हुए विंबलडन के महामुकाबले को देखने पहुंची थीं। इस दौरान दीपिका ने जो ड्रेस पहनी थी उसकी कीमत जानकर आप यकीनन चौंक जाएंगे।

लुक

दीपिका ने पहना था रेल्फ लॉरेन का डिजाइन ड्रेस

जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका अपनी बहन अनीशा पादुकोण के साथ विंबलडन फाइनल मैच का लुत्फ लेने पहुंची थीं। इस दौरान दीपिका ने रेल्फ लॉरेन का डिजाइन किया हुआ सफेद रंग का ओवरसाइज शर्ट पहना हुआ था। इस शर्ट के साथ उन्होंने सफेद रंग का ही ट्रॉउज़र पहना हुआ था और इसके साथ प्वॉइन्टेड हील्स पहने हुए थे। लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने बिर्किन बैग कैरी किया था।

जानकारी

दीपिका ने किया हुआ था लाइट मेक अप

उन्होंने अपने लुक को ब्राउन लिपस्टिक और सोफ्ट कर्ल्स के साथ स्टाइल किया था। साथ ही उन्होंने स्टाइलिश शेड्स भी पहने थे। दीपिका ने हाथों में गोल्ड वॉच और कानों में सिल्वर डबल हूप इयर रिंग्स पहने हुए थे।

जानकारी

एख लाख के ऊपर की ड्रेस पहन मैच देखने पहुंची थीं दीपिका

लुक के बाद बात करते हैं दीपिका की ड्रेस की कीमत की। सिर्फ दीपिका के शर्ट की कीमत 19,700 रुपये थी। वहीं, उनके ट्रॉउजर की कीमत 1,02,400 रुपये थी। ऐसे में सिर्फ दीपिका की ड्रेस की कीमत एक लाख से ऊपर थी।

कान्स में दीपिका

दीपिका ने कान्स लुक को भी फैन्स ने किया था पसंद

इसके पहले दीपिका ने अपने कान्स लुक से सबका ध्यान खींचा था। दीपिका का बार्बी लुक से लेकर रेड कार्पेट लुक काफी पसंद किया गया था। मेटगाला में दीपिका ने जैक पोजन ब्रांड का मैटेलिक पिंक गाउन पहना था। वहीं, कान्स फेस्टिवल में दीपिका ने पीटर डंडास का व्हाइट गाउन पहना था। दीपिका कई मौकों पर सफेद ड्रेस पहने नजर आ चुकी हैं, वह सफेद रंग को बहुत अच्छे से कैरी करती हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कान्स में दीपिका

वर्क फ्रंट

'छपाक' में नजर आएंगी दीपिका

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका की आने वाली फिल्म मेघना गुलजार की 'छपाक' है। शादी के बाद 'छपाक' दीपिका की पहली फिल्म होगी। इसमें दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी लीड रोल में होंगे। फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। इस फिल्म को दीपिका, प्रोड्यूस भी करेंगी। इसके जरिए दीपिका फिल्म निर्माण में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी।

जानकारी

'83' में भी नजर आएंगी दीपिका

इसके अलावा दीपिका '83' में भी नजर आएंगी। इसकी कहानी 1983 के दौरेे की है, जब क्रिकेट में भारत ने अपना पहला विश्व कप जीता था। फिल्म में दीपिका, कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रोल में होंगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कबीर खान और रणवीर के साथ दीपिका