पहली बार बनने जा रही सलमान-दीपिका की जोड़ी, इस फिल्म में दिखेंगे साथ!
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं। दीपिका लगभग हर बड़े अभिनेता के साथ काम कर चुकी हैं। लेकिन अभी तक दीपिका, सलमान खान के साथ एक भी फिल्म में नहीं दिखी हैं।
लगातार फैन्स दोनोंं की ऑन स्क्रीन जोड़ी देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे मेंं लग रहा है कि जल्द ही दीपिका-सलमान बड़े पर्दे पर साथ दिखने वाले हैं।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये दोनों जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे।
फिल्म
'किक 2' में सलमान के अपोजिट होंगी दीपिका
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'किक 2' में सलमान के अपोजिट दीपिका होंगी। अगर ऐसा होता है तो यह इन दोनों की साथ में पहली फिल्म होगी।
गौरतलब है कि साल 2014 में आई 'किक' में सलमान के साथ जैक्लिन फर्नांडिज नज़र आईं थीं।
'किक', एक्शन-कॉमेडी वाली फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। जैक्लिन के अभिनय को फिल्म में काफी सराहा गया था।
जानकारी
सलामन और साजिद कर चुके हैं सीक्वल का ऐलान
फिल्म के प्रदर्शन को देखते हुए निर्देशक साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान इसके सीक्वल बनाने की बात कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म से जुड़े स्टार कास्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
रोल
फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र का कहना ये
वहीं, बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है, "अगर याद हो तो 'किक' के लिए भी पहली च्वॉइस दीपिका हीं थीं। लेकिन कुछ कारणों की वजह से वह फिल्म नहीं कर पाईं। दीपिका की जगह जैक्लिन ने फिल्म में एंट्री ली और इसने उनका करियर बदल दिया।"
'किक 2' में लीड अभिनेत्री के रोल के बारे में बात करते हुए कहा, "फिल्म में दीपिका, सलमान की सामान्य हीरोइन की भूमिका नहीं निभा सकती हैं।"
कहानी
'किक 2' में फीमेल लीड का किरदार होगा दमदार
सोर्स ने आगे कहा, "दीपिका का किरदार भी सलमान जितना ही प्रभावशाली होगा। साजिद की इस फिल्म में फीमेल लीड का भी महत्तव होगा जिस पर वह फिलहाल काम कर रहे हैं।"
अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती है तो दर्शकों को जल्द ही एक नई और बेहद दमदार जोड़ी देखने को मिलने वाली है।
फिल्म के प्री प्रोड्क्शन का काम शुरू हो चुका है और जल्द ही इसके फ्लोर पर जाने की संभावना है।
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में दिखाई देंगे सलमान-दीपिका
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इस समय 'दबंग 3' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा दिखाई देंगी।
सलमान की आने वाली फिल्म 'भारत' है। 'भारत', 5 जून, 2019 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा सलमान, 'इंशाअल्लाह' में आलिया भट्ट के अपोजिट दिखाई देंगे।
वहीं, दीपिका इस समय 'छपाक' की शूटिंग कर रही हैं।
'छपाक' अगले साल रिलीज़ होगी। 'छपाक' को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रहीं हैं।