स्कूल गर्ल के अवतार में दिखीं दीपिका पादुकोण, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं। पोस्टर रिलीज़ के बाद से ही लगातार फिल्म सुर्खियों में हैं। फिल्म के सेट से लगातार तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं। अब फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपिका स्कूल गर्ल की ड्रेस में नज़र आ रही हैं। वीडियो में दीपिका सड़क किनारे खडी नज़र आ रही हैं।
स्कूल गर्ल अवतार में खूबसूरत नज़र आ रही हैं दीपिका
दीपिका का स्कूल गर्ल अवतार का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपिका ने स्कूल की यूनीफॉर्म पहनी हुई है। उन्होंने स्कूल बैग भी ले रखा है। इस अवतार में वह काफी सुंदर और आकर्षक नज़र लग रही थीं। दीपिका इस वीडियो में कुछ खाती हुई भी नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में उनके साथ एक और लड़की भी नज़र आ रही हैँ।
स्कूल गर्ल के अवतार में दीपिका
शूटिंग के दौरान पहले भी वीडियो हो चुका है वायरल
इसके पहले भी दीपिका का फिल्म से एक वीडियो वायरल हुआ था। दीपिका के साथ वीडियो में विक्रांत मैसी भी नजर आए थे। वीडियो में दीपिका लाल दुपट्टा-पायजामा और ब्राउन कुर्ते में एक आम लड़की की तरह दिखी थी। दीपिका और विक्रांत दो अलग-अलग ऑटो में नजर आए थे। बता दें कि एसिड अटैक सर्वाइवर के गेटअप में दीपिका को पहचान पाना आसान नहीं है। दीपिका की दिल्ली में शूटिंग के दौरान भी कई फोटो भी सामने आ चुकी हैं।
शूटिंग के दौरान दीपिका और विक्रांत का वायरल वीडियो
दीपिका के फर्स्ट लुक लोगों ने किया था पसंद
वहीं, इसके पहले दीपिका ने फिल्म से अपना लुक पोस्टर शेयर किया था। उनका लुक देखकर फैन्स निशब्द हो गए थे। दीपिका का यह लुक यकीनन काफी प्रभावशाली और रोंगटे खड़े कर देने वाला था। इस पोस्टर में दीपिका हूबहू लक्ष्मी अग्रवाल की तरह ही दिखी थीं। तस्वीर में दीपिका पादुकोण शीशे के सामने खड़ी हईं थीं। दीपिका के चेहर पर प्रोस्थेटिक मेक-अप था जिसमें दाग और एसिड अटैक के कारण चेहरे पर जले हुए निशान दिखे थे।
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में दीपिका
शादी के बाद 'छपाक' होगी दीपिका की पहली फिल्म
शादी के बाद 'छपाक' दीपिका की पहली फिल्म होगी। साथ ही यह पहली फिल्म है, जिसे दीपिका प्रोड्यूस भी करने वालीं हैं। फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। दीपिका के अपोजिट फिल्म में विक्रांत मेसी है। विक्रांत आखिरी बार 'मिर्जापुर' में बबलू पंडित के किरदार में दिखे थे। 'छपाक' अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी। बता दें कि विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 'धूम मचाओ धूम' से की थी।