LOADING...
'धूम 4' मे दिलकश चोरनी बन सकती हैं दीपिका पादुकोण, मेकर्स ने किया अप्रोच!

'धूम 4' मे दिलकश चोरनी बन सकती हैं दीपिका पादुकोण, मेकर्स ने किया अप्रोच!

Jan 03, 2021
06:15 pm

क्या है खबर?

यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'धूम' पहले से बड़ी और बेहतर होती दिख रही है। दरअसल, 'धूम 3' की रिलीज के लगभग सात साल बाद अब मेकर्स ने चौथी फिल्म बनाने का भी फैसला कर लिया है। इस बार भी फिल्म में जबरदस्त एक्शन और मजेदार सस्पेंस देखने को मिलेगा। खास बात तो यह है कि इस बार फिल्म में मेल नहीं बल्कि फीमेल चोर नजर आ सकती हैं। इस रोल के लिए दीपिका पादुकोण से बातचीत चल रही है।

डेट्स

डेट्स फिट करने की कोशिश में हैं दीपिका

पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, 'धूम 4' में दीपिका को एक स्टाइलिश चोरनी के किरदार में देखा जा सकता है। यशराज बैनर इस सिलसिले में दीपिका से बात कर रहा है। वहीं, अभिनेत्री भी किसी तरह फिल्म की शूटिंग डेट्स को अपने बिजी शेड्यूल में फिट करने की कोशिश में जुटी हुई हैं। अगर सब चीजें योजना के मुताबिक रही तो इसी साल के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो सकती है।

पिछले चोर

पिछली फिल्मों में ये सितारे बन चुके हैं चोर

बता दें कि 'धूम' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी। जिसमें जॉन अब्राहम ने चोर का किरदार निभाया था। इसकी दूसरी फिल्म में ऋतिक रोशन ने शातिर चोर की भूमिका निभाई। वहीं, तीसरी फिल्म में आमिर खान नेगेटिव रोल में दिखे। ये तीनों कलाकार पहले ही फिल्म में मास्टर माइंड चोर का किरदार सेट कर चुके हैं। ऐसे में दीपिका को भी इसके लिए काफी मेहनत करनी होगी।

Advertisement

एक्शन

जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी दीपिका

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में दीपिका को जबरदस्त एक्शन सीन्स करते हुए देखा जाएगा। यह पहला मौका होगा जब उन्हें इस कदर के एक्शन करते हुए देखा जाने वाला है। 'धूम 4' में वह अपने एक्शन से सभी को हैरान करेंगी। इसके लिए उन्हें हॉलीवुड स्तर के एक्शन सीन्स की खास ट्रेनिंग भी दी जा सकती है। बता दें कि फिलहाल मेकर्स ने अपनी इस फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।

Advertisement

जानकारी

यशराज की इस फिल्म में भी दिखेंगी दीपिका

गौरतलब है कि दीपिका इस समय यशराज बैनर के मेगाबजट प्रोजेक्ट 'पठान' की शूटिंग में भी व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में उन्हें एक बार फिर से शाहरुख खान के साथ देखा जाएगा। फिल्म में जॉन अब्राहम भी दिखेंगे।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में भी नजर आएंगी दीपिका

दीपिका के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द ही वह शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' में नजर आएंगी। 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह को कपिल देव की भूमिका में देखा जाएगा, जबकि दीपिका उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। इसके बाद दीपिका 'द इंटर्न' में भी दिखेंगी।

Advertisement