ड्रग्स मामला: दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को NCB ने भेजा समन
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच भी तेज हो गई है। रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी होने के बाद हाल ही में इस केस में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह जैसी हस्तियों के नाम सामने आए थे। अब NCB ने इन अदाकाराओं को समन जारी कर दिया है। जल्द ही अब इन सभी से ड्रग मामले में पूछताछ होगी।
सात लोगों को भेजा गया समन
ANI के अनुसार NCB ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान सहित कुल सात लोगों को समन जारी किया है। इस लिस्ट में मशहूर फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम भी शुमार है। अगले तीन दिनों में इन हस्तियों को अपने बयान दर्ज करवाने होंगे। रकुल और सिमोन कल NCB के सामने हाजिर होंगे, जबकि दीपिका पादुकोण 25 सितंबर को NCB के दफ्तर पहुंचेंगी। वहीं, सारा और श्रद्धा को 26 सितंबर को बुलाया गया है।
आज दीपिका की मैनेजर से होनी थी पूछताछ
गौरतलब है कि आज दीपिका की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश, क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के CEO ध्रुव चितगोपेकर और रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा को आज NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, करिश्मा प्रकाश ने बीमारी की हवाला देते हुए एजेंसी से अनुरोध किया कि वह 25 सितंबर के बाद उनके समक्ष हाजिर हो पाएंगी। जबकि जया और ध्रुव से कई घंटों से पूछताछ की जा रही है।
छोटे पर्दे की इस जोड़ी का नाम भी आया सामने
रिपोर्ट्स है कि ड्रग्स मामले में छोटे पर्दे की मशहूर जोड़ी एबिगैल पांडे और सनम पुरी का नाम भी सामने आया है। इनसे भी NCB आज ही पूछताछ कर रही है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि आज जया ने NCB के सामने इस बात को कुबूल कर लिया है कि उन्होंने श्रद्धा कपूर, सुशांत, रिया, निर्माता मधु मांटेना और अपने लिए भी CBD ऑयल खरीदा था। उन्होंने इसे ऑनलाइन ऑर्डर किया था।
बॉलीवुड पर कसता जा रहा है शिकंजा
NCB के सामने दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा की एक व्हाट्सऐप चैट आई है। जिसमें दीपिका अपनी मैनेजर से हैश ड्रग की मांग कर रही है। इसमें करिश्मा उन्हें कहती है कि उनके पास वीड है। ऐसे ही कुछ सबूत बाकी हस्तियों के खिलाफ भी NCB को मिले हैं। पिछले दिनों रिया द्वारा 25 बॉलीवुड सितारों के नाम लिए जाने के बाद अब हर दिन एजेंसी का शिकंजा बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों पर कसता हुआ दिख रहा है।