
'छपाक' के पोस्टर में दीपिका को पहचान पाना मुश्किल, लोग बोले फिल्म होगी सुपरहिट
क्या है खबर?
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' फ्लोर पर जा चुकी है।
फिल्म में अपने किरदार के लिए दीपिका कड़ी मेहनत कर रही हैं।
'छपाक' से दीपिका का पहला लुक सामने आ चुका है। दीपिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पहला लुक पोस्टर शेयर किया है।
उनका लुक देखकर फैन्स निशब्द हो गए हैं।
दीपिका का यह लुक यकीनन काफी प्रभावशाली और रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
पोस्टर
पोस्टर में हूबहू लक्ष्मी की तरह नज़र आ रहीं दीपिका
इस पोस्टर में दीपिका हूबहू लक्ष्मी अग्रवाल की तरह ही नज़र आ रही हैं।
तस्वीर में दीपिका पादुकोण शीशे के सामने खड़ी हैं।
दीपिका के चेहर पर प्रोस्थेटिक मेक-अप है जिसमें दाग और एसिड अटैक के कारण चेहरे पर जले हुए निशान नज़र आ रहे हैं।
पोस्टर को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
पोस्टर देख लोगों ने अभी से फिल्म को बेस्ट फिल्म बता दिया है।
जानकारी
10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी फिल्म
पोस्टर में दीपिका ने फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा किया है। फिल्म 10 जनवरी, 2020 में रिलीज़ होगी। दीपिका के किरदार का नाम मालती है। दीपिका ने कैप्शन में लिखा, 'ऐसा कैरेक्टर जो हमेशा मेेरे साथ रहेगा।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
दीपिका का इंस्टाग्राम पोस्ट
जानकारी
'फिल्म में एक अलग तरह की दीपिका दिखाई देंगी'
हाल ही में चेन्नई में एक इवेंट में फिल्म के बार में बात करते हुए मेघना गुजलार ने कहा था कि 'छपाक' में दर्शकों को एक नई तरह की दीपिका देखने को मिलने वाली हैं।
मेघना ने कहा था इस फिल्म में एक अलग ही तरह की दीपिका दिखाई देंगी।
मेघना ने यह भी कहा था कि दीपिका और लक्ष्मी में एक अलग तरह की समानता है।
बता दें कि मेघना इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
फिल्म की निर्देशक मेघना के साथ लक्ष्मी
बयान
दीपिका द्वारा किरदार निभाए जाने पर खुश हैं लक्ष्मी
फिल्म में अपना रोल दीपिका द्वारा निभाए जाने पर लक्ष्मी ने खुशी जताई थी।
मीडिया से बातचीत में लक्ष्मी ने कहा था कि उन्हें खुशी है कि दीपिका उनका रोल निभाने जा रही हैं।
उन्होंने कहा था कि उन्हें दीपिका को जज करने का कोई अधिकार नहीं हैं।
लक्ष्मी ने यह भी कहा था कि दीपिका ने ऑन स्क्रीन अब तक सारे किरदार बखूबी से निभाए हैं। आशा है कि इसके लिए भी वह अपना सर्वश्रेष्ठ देंगी।
एसिड अटैक
क्या है लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी
साल 2005 में लक्ष्मी पर उस समय एसिड हमला हुआ था जब वह दिल्ली में एक बस स्टैंड पर खड़ी थीं। हमलावर उससे दोगुनी उम्र का शख्स था और लक्ष्मी के परिवार का परिचित था।
जब लक्ष्मी पर तेजाब से हमला हुआ था उस वक्त उनकी उम्र 15 वर्ष थी। इस हमले के बाद लक्ष्मी की नौ सर्जरी हो चुकी हैं। बाद में वह एसिड पीड़िताओं की मदद के लिए आगे आईं और एसिड हमलों को रोकने की मुहिम छेड़ी।
प्रोजेक्ट्स
शादी के बाद 'छपाक' होगी दीपिका की पहली फिल्म
शादी के बाद 'छपाक' दीपिका की पहली फिल्म होगी। साथ ही यह पहली फिल्म है, जिसे दीपिका प्रोड्यूस भी करने वालीं हैं। दीपिका आखिरी बार 'पद्मावत' में नज़र आईं थीं।
दीपिका के अपोजिट फिल्म में विक्रांत मेसी होंगे।
विक्रांत आखिरी बार 'मिर्जापुर' में बबलू पंडित के किरदार में दिखे थे।
बता दें कि विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 'धूम मचाओ धूम' से की थी। इसके बाद विक्रांत 'बालिका वधु' में भी नज़र आए थे।