
विज्ञापन से कमाई के मामले में दीपिका दूसरे स्थान पर, टॉप फाइव में रणवीर भी शामिल
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण ने पिछले साल अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल ज़िंदगी को लेकर कई सुर्खियां बटोरीं।
जहां दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी की, वहीं वह फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी सूची में 2018 में कमाई के मामले में चौथे स्थान पर रहीं। इसके अलावा दीपिका 2018 में एशिया की सबसे ख़ूबसूरत महिला भी बनीं थीं।
अब दीपिका के फैन्स के लिए एक और अच्छी खबर है। दरअसल, विज्ञापनों से कमाई के मामले में दीपिका दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं।
रिपोर्ट
सूची में पहले स्थान पर विराट कोहली
डफ एंड फेल्प्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक, $10.2 करोड़ कमाई के साथ दीपिका सूची में दूसरे स्थान पर हैं। दीपिका 21 ब्रांड का विज्ञापन करतीं हैं। पिछले साल दीपिका ने कोका कोला के साथ अपना अनुबंध खत्म किया है।
इसमें $17 करोड़ की कमाई के साथ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली शीर्ष पर हैं।
कोहली 24 ब्रांड्स का प्रचार करते हैं। पेप्सी के साथ अपना करार खत्म कर वह फ्लिपकार्ट, टू यम और उबर के साथ जुड़ गए हैं।
जानकारी
इस साल अक्षय की ब्रांड वैल्यू में हुआ इज़ाफा
पिछले साल चौथे स्थान पर रहे अक्षय कुमार सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। सड़क सुरक्षा एवं जीवन सुरक्षा जैसे अभियानों से जुड़कर अक्षय की ब्रांड वैल्यू में इजाफा हुआ है। 2018 में अक्षय की ब्रांड वैल्यू $6.73 करोड़ रही।
रणवीर सिंह
'सिंबा' का जादू बरकरार
पिछले साल दूसरे स्थान पर रहे शाहरुख इस बार पांचवे पायदान पर आ गए हैं। साल 2018 में शाहरुख खान की एक ही फिल्म 'ज़ीरो' रिलीज हुई थी जिसके बाद उनकी ब्रांड वैल्यू $6.1 करोड़ हो गई। पिछले साल शाहरुख के हाथों से वी जॉन, डिश टीवी और फ्रूटी जैसे प्रोडक्ट्स के विज्ञापन चले गए।
सूची में साल 2018 में 'पद्मावत' और 'सिंबा' जैसी हिट फिल्में देने वाले रणवीर सिंह हैं जिनकी विज्ञापनों से कमाई $6.3 करोड़ है।
आमिर खान
टॉप 20 में आमिर खान ने बनाई जगह
पिछले साल रिलीज़ हुई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बॉक्स ऑफिस पर कमाल न करने के बावजूद $2.86 करोड़ की ब्रांड वैल्यू के साथ आमिर खान फिर से शीर्ष 20 सेलेब्रिटीज में शामिल हो गए हैं।
साल 2018 में आमिर ने स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज़ कंपनी, वीवो के साथ करार साइन किया है।
$2.17 करोड़ की कमाई के साथ पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर टॉप 20 की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे।
टॉप 20
टॉप 20 सेलिब्रिटीज़ की कुल ब्रांड वैल्यू $87.70 करोड़
रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप 20 में शामिल सेलिब्रिटीज़ की कुल ब्रांड वैल्यू $87.70 करोड़ है। इसमें करीब 27 फीसदी हिस्सेदारी कोहली, धोनी, तेंदुलकर और पी वी सिंधु जैसे खिलाडि़यों की है।
विज्ञापन करने वाले सेलिब्रिटीज़ को सबसे ज्यादा कमाई पर्सनल केयर, ऑटोमोबाइल और ई-कॉमर्स जैसी कंपनियों से हो रही है।
वहीं, पिछले साल रीज़नल कलाकारों ने भी फ्लिपकार्ट, कोका कोला, हॉट स्टार, फ्रूटी, क्लोज़ अप जैसे राष्ट्रीय उत्पादों से अच्छी कमाई की।