
इस साल सिर्फ एक रिलीज़ के बावजूद IMDb रैंकिंग में टॉप पर दीपिका पादुकोण
क्या है खबर?
रणवीर सिंह के साथ नवंबर में शादी के बंधन में बंधी दीपिका पादुकोण के लिए साल 2018 काफी उपलब्धियों भरा रहा है।
फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी की गई सूची में 2018 में कमाई के मामले में दीपिका चौथे स्थान पर रहीं, जबकि इस सूची में अभिनेत्रियों में वह पहले स्थान पर रहीं।
दीपिका 2018 में एशिया की सबसे ख़ूबसूरत महिला भी बनीं हैं। अब दीपिका पादुकोण के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।
दीपिका पादुकोण
दूसरे स्थान पर शाहरुख खान
अग्रणी वैश्विक फिल्म वेबसाइट IMDb के अनुसार, दीपिका पादुकोण इस साल के भारतीय सितारों में पहले स्थान पर हैं। 2018 में दीपिका की सिर्फ एक फिल्म 'पद्मावत' रिलीज़ हुई है।
सूची में दूसरे स्थान पर दीपिका की डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' के सह-अभिनेता शाहरुख खान हैं। शाहरुख की 'ज़ीरो' 21 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है।
2017 में शाहरुख खान ने पहले स्थान पर जबकि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' अभिनेता आमिर खान ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई थी।
आमिर खान
तीसरे स्थान पर आमिर खान
2018 में 'दंगल' अभिनेता आमिर तीसरे स्थान पर हैं। पिछले साल सलमान खान तीसरे स्थान पर थे।
'फन्ने खां' अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन चौथे स्थान पर हैं, जबकि 2017 में तमन्ना भाटिया ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई थी।
ऐश्वर्या के बाद सूची में 'रेस 3' अभिनेता सलमान खान हैं। छठवें स्थान पर कैटरीना कैफ हैं।
सूची में 'सेक्रेड गेम्स' अभिनेत्री कुबरा सेठ सातवें स्थान पर हैं। कुबरा के बाद आठवें स्थान पर इरफान खान हैं
राधिका आप्टे
राधिका भी टॉप 10 में शामिल
इस सूची में नौवें स्थान पर 'सेक्रेड गेम्स' की ही दूसरी अभिनेत्री राधिका आप्टे हैं।
राधिका की दो फिल्मों 'अंधाधुन' व 'पैडमैन' को IMDb ग्राहक रेटिंग में क्रमश: पहले और छठवें स्थान पर जगह मिली है।
सूची में दसवें स्थान पर 'गोल्ड' अभिनेता अक्षय कुमार हैं।
बता दें कि इसकी रेटिंग ग्राहकों द्वारा की जाती है जो 10 अंक के पैमाने पर रैंकिंग करते हैं।
इस सूची में पिछले साल 'बाहुबली' अभिनेता प्रभास ने भी जगह बनाई थी।