'83' में रणवीर की पत्नी का रोल करने के लिए दीपिका ने लिए 14 करोड़!
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शादी के बाद पहली बार अपने पति रणवीर सिंह के साथ काम करने जा रही हैं। यह फिल्म दोनों के लिए काई मायनों में अलग होने वाली है। फिल्म '83' में दीपिका, रणवीर की पत्नी के किरदार को निभाते दिखाई देने वाली हैं। इसमें दीपिका का रोल कुछ ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन इस रोल के लिए उन्हें मेकर्स द्वारा 10 करोड़ से भी ज्यादा फीस दी गई है।
कपिल की पत्नी के रोल में होंगी दीपिका
बॉलीवुड हंगामा को एक सोर्स ने बताया, "यह फिल्म क्रिकेट पर आधारित है जब 1983 में पहली बार भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी, उस समय कपिल देव टीम का नेतृत्व कर रहे थे।" सोर्स ने आगे कहा, "ऐसे में दीपिका, कपिल की पत्नी के रूप में कितनी भूमिका में हो सकती हैं जबकि फिल्म की कहानी कपिल के ऑफ-फील्ड जीवन को समर्पित ही नहीं है।" फिल्म में दीपिका का छोटा रोल होगा।
फिल्म को लेकर श्योर नहीं थीं दीपिका- सोर्स
फिल्म के प्रोड्यूसर के क्लोज एक सोर्स ने बताया कि दीपिका फिल्म को लेकर असमंजस की स्थिति में थीं। वह श्योर नहीं थीं कि उन्हें फिल्म में एक नॉन सेंट्रल कैरेक्टर निभाना है या नहीं।
फिल्म के लिए दीपिका को दिए गए 14 करोड़ रुपये
ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार दीपिका इस रोल के लिए मानीं कैसें? सोर्स के मुताबिक, दीपिका को फिल्म के लिए रणवीर ने मनाया। इसके अलावा उन्हें छोटे से रोल के लिए काफी ज्यादा अमाउंट देना भी फिल्म को हां कहने का एक कारण हो सकता है। कहा जा रहा है कि दीपिका को इस छोटे से रोल के लिए 14 करोड़ रुपये का अमाउंट दिया गया है।
10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी फिल्म
जानकारी दें दे कि दीपिका न केवल '83' में अभिनय कर रही हैं बल्कि को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इसे कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें रणवीर-दीपिका के अलावा पंकज त्रिपाठी भी दिखाई देंगे। पंकज, फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर मान सिंह का रोल निभाएंगे। इसकी कहानी 1983 के दौरेे की है, जब क्रिकेट में भारत ने अपना पहला विश्व कप जीता था। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी।
दीपिका-रणवीर की पहली फिल्म, जिसमें होगी हैप्पी एंडिंग
दीपिका-रणवीर की साथ में फिल्मों की बात करें तो दोनों 'राम-लीला' के अलावा, 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में भी दिख चुके हैं। लेकिन किसी भी फिल्म में दोनों की एंडिंग हैप्पी नहीं रही थी। यह पहली फिल्म होगी जिसकी एंडिंग हैप्पी होगी।