
दीपिका पादुकोण की बेस्ट फ्रेंड का खुलासा, होटल से 'चुरा' लेती हैं शैम्पू की बोतलें
क्या है खबर?
बॉलीवुड सितारें भी आम लोगों की तरह ही होते हैं। वह भी कुछ ऐसी हरकत कर जाते हैं जो आम इंसान करते हैं।
ऐसे में दीपिका पादुकोण असल जिंदगी में कैसी हैं, इस बात का खुलासा उनकी बेस्ट फ्रेंड स्नेहा रामचंदर ने अपनी एक पोस्ट के जरिए दी है।
फैन्स के लिए स्नेहा ने इसमें दीपिका से संबंधित काफी जानकारी दी है।
इसे पढ़कर आपको यकीन करना मुश्किल होगा कि क्या वाकई दीपिका भी ऐसा करती हैं!
मैसेज
दीपिका के लिए उनकी बेस्ट फ्रेंड ने लिखा नोट
दरअसल, फ्रैंडशिप डे से पहले स्नेहा ने दीपिका के लिए एक नोट शेयर किया है।
इसे दीपिका की वेबसाइट पर शेयर करते हुए स्नेहा ने लिखा, 'क्या आप ऐसे किसी शख्स को जानते हैं जिसकी मौजदूगी एक गर्म हग और कोकोआ के गर्म कप की तरह हो?'
उन्होंने आगे कहा, 'कोई ऐसा जिसके साथ आप घंटों तक ना खत्म होने वाली बातें करते रहें, ऐसे में आपके पास सिर्फ शांति हो और कुछ ना हो।'
पोस्ट
होटल से शैम्पू कलेक्ट करती हैं दीपिका- स्नेहा
स्नेहा ने लिखा, 'कोई ऐसा जिसकी आंखें एकदम अलग हों, जिसका देखना आपको अपने लिए फिक्रमंद का एहसास दे। कोई ऐसा जो ऑर्गेनाइज हो।'
उन्होंने आगे लिखा, 'क्या आप ऐसे किसी शख्स को जानते हैं जो चोरी करेगी, मतलब जब ट्रैवल करेेगी तो पसंदीदा शैम्पू होटल से ले लेगी। क्योंकि वह जानती है कि आप उससे प्यार करते हैं। मैं करती हूं! मैं करती हूं! ये है मेरी दोस्त दीपिका, ये हम जैसे दोस्तों के लिए खुशी का दिन है।'
जानकारी
होटल से शैम्पू घर ले जाना 'चोरी' नहीं
जानकारी के लिए बता दें कि किसी फाइव या थ्री स्टार होटल में ठहरने वालों को कई सामान होटल की तरफ से कॉम्प्लीमेंट्री दिए जाते हैं। इनमें से आप टूथ ब्रश, साबुन, शैम्पू आदि घर ले जा सकते हैं। इसे चोरी में नहीं गिना जाएगा।
वहीं, अगर आपने कमरे की फ्रिज में रखे सामान जैसे चॉकलेट और बियर आदि का पेमेंट कर देते हैं तो उसे भी आप अपने साथ घर ले जा सकते हैं।
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में आएंगी नजर!
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका, 'छपाक' की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं। फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज़ होगी।
इसके अलावा, दीपिका '83' में भी काम कर रही हैं।
इसमें दीपिका, कपिल देव की पत्नी के किरदार में होंगी।
इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि दीपिका, ऋतिक रोशन के साथ 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में दिखाई देंगी।
चर्चा यह भी है कि वह रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म में दिखाई देंगी।