दीपिका की मैनेजर करिश्मा को गिरफ्तारी से राहत, कल होगी NCB के सामने पेशी
ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी कर रही है। इसी बीच खबर आई है कि करिश्मा को मुंबई की NDPS कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। करिश्मा ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने करिश्मा की गिरफ्तारी पर अंतरिम राहत देते हुए शनिवार, 7 नवंबर तक रोक लगा दी है।
7 नवंबर तक गिरफ्तार नहीं होंगी करिश्मा
हाल ही में NCB ने करिश्मा को ड्रग मामले में समन जारी किया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुईं। इसके बाद NCB की ओर से कहा गया था कि करिश्मा तो समन का जवाब दे रही हैं और न ही उनसे कोई संपर्क हो पा रहा है। ऐसे में खबर है कि अब कोर्ट का फैसला आने के बाद करिश्मा प्रकाश बुधवार को NCB के समक्ष हाजिर होंगी। हालांकि, अब 7 नवंबर तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।
क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से भी करिश्मा ने दिया इस्तीफा
गौरतलब है करिश्मा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ काम कर रही थी। जो पहले ही ड्रग रैकेट की जांच में शामिल है। खबर है कि करिश्मा ने इस कंपनी से भी इस्तीफा दे दिया। इसी के जरिए वह दीपिका पादुकोण से भी जुड़ी थी।
करिश्मा के घर से मिले थे ड्रग्स
बता दें कि इससे पहले NCB ने दीपिका की मैनेजर के घर की तलाशी भी ली थी। उस समय भी करिश्मा प्रकाश अपने घर पर मौजूद नहीं थीं। मुंबई के वर्सोवा इलाके में स्थित करिश्मा के घर से NCB को 1.7 ग्राम हैश और तीन बोतलें कैनाबिडिओल तेल (CBD Oil) बरामद किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में करिश्मा का नाम सामने आया था। इसके बाद ही उनके घर पर रेड डाली गई थी।
NCB कर रही है कड़ी जांच
ड्रग मामले में अब तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह जैसी अदाकाराओं से पूछताछ हो चुकी है। जबकि रिया चक्रवर्ती इस मामले में 28 दिन जेल में भी बिता चुकी है, फिलहाल उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। इनके अलावा रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती और अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्राइड्स के भाई अगिसिलोस सहित करीब दो दर्जन लोगों को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।