दीपिका-रणवीर ने चार साल से छुपाकर रखा था ये राज़, दीपिका ने अब किया खुलासा
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण के लिए साल 2018 काफी अच्छा साबित हुआ है।
दीपिका इटली के लेक कोमो में रणवीर के साथ सात बंधन में बंध गईं हैं। इस शादी में दीपिका-रणवीर के करीबी दोस्त व परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।
दीपिका इन दिनों फ्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज़्यादा अपनी निज़ी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं।
शादी के लगभग डेढ़ महीने बाद अब दीपिका ने अपनी सगाई को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
दीपिका
चार साल पहले कर ली थी सगाई
दीपिका ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने और रणवीर ने शादी के चार साल पहले ही सगाई कर ली थी।
मतलब इतने सालों से दीपिका-रणवीर एक दूसरे से एंगेज थे, लेकिन उन्होंने इस बात की खबर किसी को नहीं लगने दी।
ज्ञात हो कि 2016 में दोनों के सगाई की खबरें थीं, लेकिन दीपवीर ने न ही इन बातों की पुष्टि की थी और न ही खंडन।
पिछले साल भी उनकी सगाई की खबरें तेज थी।
रणवीर
दीपिका हैं एक अच्छी सीक्रेटकीपर
दीपिका एक अच्छी सीक्रेटकीपर हैं इस बात को करण जौहर बता चुके हैं। करण ने बताया था कि सरोगेसी से पिता बनने की बात उन्होंने दीपिका और अपनी मां को बताई थी।
दीपिका ने यह बात किसी को नहीं बताई थी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दीपिका एक अच्छी सीक्रेटकीपर हैं।
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दीपिका मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' में नज़र आएंगी तो वहीं रणवीर की 'सिंबा' आज रिलीज़ हुई है।