शाहरुख खान की 'पठान' के लिए दीपिका पादुकोण ने ली 15 करोड़ रुपये फीस- रिपोर्ट
यशराज फिल्म्स के तले बन रही फिल्म 'पठान' इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को मुख्य किरदारों में देखा जाने वाला है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर फिल्म के रूप में दर्शकों के सामने पेश करने की तैयारी है। ऐसे में इसका अच्छा-खास बजट भी तैयार किया गया है। इसी बीच अब दीपिका की फीस को लेकर बड़ी खबर आई है।
दीपिका को मिल रही है 15 करोड़ रुपये फीस
दीपिका आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं। वह फिल्मों को अकेले अपने दम पर चला सकती हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता है। ऐसे में दीपिका अपनी हर फिल्म के लिए भारी फीस भी चार्ज करती हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका ने 'पठान' के लिए करीब 14-15 करोड़ रुपये फीस ली है। जिसकी शूटिंग वह अगले साल से शुरू करेंगी।
जॉन अब्राहम की फीस भी आई सामने
पिछले दिनों जॉन अब्राहम की फीस को लेकर कहा गया था कि उन्हें करीब 20 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है। फिल्म में जॉन को एक दमदार खलनायक की भूमिका में देखा जाने वाला है। जिसके लिए उन्हें 60 दिनों तक शूट करना होगा।
200 करोड़ रुपये में बन रही है फिल्म
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पठान' को तैयार करने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये का बजट तैयार हुआ है। इसमें फिलहाल शाहरुख खान की फीस शामिल नहीं है। यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक मानी जा रही है। आदित्य चोपड़ा को इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों पर मोटा पैसे खर्च करने के लिए जाना जाता है। जिससे कि वह अपनी फिल्म में सितारों से लेकर एक्शन तक हर चीज को अंतरराष्ट्रीय बना देते हैं।
शाहरुख खान की वापसी पर कोई समझौता नहीं करना चाहता YRF
इसे YRF की सहसे महत्वकांक्षी फिल्म बनाने की योजना है। ऐसे में आदित्य ने दीपिका और जॉन द्वारा मांगी गई फीस पर दोबारा विचार करना भी जरूरी नहीं समझा। वहीं, 2018 के बाद यह शाहरुख खान की कमबैक फिल्म साबित होगी। ऐसे में प्रोडक्शन हाउस स्क्रीन पर उनकी वापसी को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहता। फिल्म की शूटिंग इसी महीने से शुरू होने वाली है। जबकि इसे 2021 की दीवाली पर रिलीज किया जा सकता है।
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं दीपिका
दीपिका के अभिनय करियर की बात करें तो जल्द ही उन्हें कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' में देखा जाने वाला है। 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह को कपिल देव की भूमिका में देखा जाएगा, जबकि दीपिका उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा वह शकुन बत्रा की अनटाइल्ड फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। इसके बाद दीपिका 'द इंटर्न' में भी दिखाई देंगी।