
दीपक कलाल ने राखी सावंत पर लगाया करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप
क्या है खबर?
अभिनेत्री राखी सावंत अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल चीजों की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।
राखी ने 28 जुलाई को मुंबई में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।
पहले राखी ने कहा था कि वह एक ब्राइडल शूट था। लेकिन राखी ने बाद में कंफर्म कर दिया था कि वह ब्राइडल शूट नहीं था बल्कि उन्होंने सच में शादी कर ली।
शादी के बाद अब एक बार फिर चर्चा में बनी हुईं हैं।
जानकारी
दीपक ने राखी पर लगाया चार करोड़ के फ्रॉड का आरोप
दरअसल, राखी पर दीपक कलाल ने चार करोड़ की धोखा-धड़ी का आरोप लगाया है। दीपक के आरोप पर राखी ने अपना रिएक्शन भी दिया है। राखी ने एक वीडियो के माध्यम से दीपक के आरोपों पर पलटवार किया है।
सोशल मीडिया
दीपक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
दीपक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में दीपक कह रहे हैं, "राखी सावंत, ये मंगलसूत्र देख रही हैं आप? यही है जो तुम मेरे गले में फंसी थी और ये जो तुमने छुपके शादी की है ना, क्या बोली थी मीडिया को... मैं दीपक के साथ शादी करूंगी। कितने रुपये लिए थे तुमने मुझसे? पूरे चार करोड़.. क्या किया तूने? खा गई?"
दीपक ने राखी को चार दिन में पैसे वापस करने के लिए कहा है।
बयान
दीपक ने राखी को दी धमकी
इतना ही नहीं, अपने वीडियो में दीपक ने राखी को चार दिन में पैसा लौटाने के लिए कहा है। दीपक ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर चार दिन में वह पैसा नहीं लौटाती हैं तो वह राखी की लाइव वीडियो में पिटाई करेंगे।
प्रतिक्रिया
मैं एक पतिव्रता- राखी
वहीं, दीपक के आरोपों पर पलटवार करते हुए राखी ने कहा, "मैं तुम्हें कहीं से भी ढूंढ निकालूंगी और तुम्हारी पिटाई करूंगी। मैं तुम्हें अपने छुपाए हुए त्रिशूल से पीटूंगी। मैं एक पतिव्रता नारी हूं।"
राखी ने वीडियो में कहा, "तुमने अभी तक मेरा अच्छा रूप देखा है, मेरा काली का रूप नहीं देखा है।"
राखी इस वीडियो में अपने पति रितेश को भी सहायता के लिए बुलाती हैं।
खुलासा
मेरे पति को नहीं पसंद मीडिया- राखी
वहीं, राखी की शादी की बात करें तो राखी ने खुलासा किया था कि उनके पति रितेश उनके फैन थे।
हाल ही में राखी ने अपने पति रितेश के लाइमलाइट से दूर रहने की वजह बताई थी।
एक इंटरव्यू में राखी ने बताया था, "मेरे पति को मीडिया वगैरह बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उनको किसी के सामने आना नहीं था। शादी तो परिवार के बीच में होती है। दुनिया को थोड़ी ना बुलाना होता है।"
पुराना मामला
पिछले साल दीपक कलाल के साथ की थी शादी की घोषणा
वहीं, पिछले साल भी राखी अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं थीं।
दरअसल, राखी ने घोषणा की थी वह 31 दिसबंर, 2018 को लॉस एंजलिस में दीपक कलाल के साथ शादी करने जा रही हैं।
हालांकि, बाद में राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि वह बस एक पब्लिसिटी स्टंट था।
राखी ने यह भी बताया था कि उनकी इस हरकत से उनकी मां और भाई डिस्टर्ब हुए थे।