विवादों के बाद आकाश अंबानी की शादी में जमकर नाचे हार्दिक पांड्या-करण जौहर, देखें वीडियो
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में संपन्न हुआ। समारोह में राजनीति, खेल, बॉलीवुड जगत समेत विदेशी हस्तियां भी शामिल हुईं। विवाह समारोह में सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रण दिया गया था। इस रॉयल शादी के कई वीडियोज और तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुईं हैं। ऐसे में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और फिल्ममेकर करण जौहर का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा छाई हुई है।
हार्दिक के गले लगकर जमकर नाचे करण
'कॉफी विद करण' में शामिल होने के बाद अपने कुछ बयानों को लेकर हार्दिक विवादों में आ गए थे, जिसके बाद करण-हार्दिक के बीच रिश्ते बिगड़ने के कयास लगाए जाने लगे थे। इन सभी अफवाहों को गलत साबित करते हुए करण और हार्दिक, आकाश-श्लोका की शादी में बाराती बनकर एक साथ धमाल मचाते नज़र आए। करण, हार्दिक के गले लगकर डांस कर रहे थे। दोनों ने एक साथ 'दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड' गाने पर डांस किया।
करण और हार्दिक का डांस
गुलाबी-लाल रंग के लहंगे में नजर आईं नीता अंबानी
बेटे की शादी में मां नीता अंबानी ने गुलाबी और लाल रंग के कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना हुआ था। इसके साथ ही गले में भारी हार पहना हुआ था। इस गेटअप में वह बहुत जंच रहीं थीं।
इन सितारों ने की शादी में शिरकत
बता दें कि शनिवार को आकाश-श्लोका शादी के बंधन में बंध गए। इस रॉयल शादी में कई बड़े सितारों का जमावड़ा नजर आया। शादी में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों ने शिरकत की। शादी में कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आमिर खान, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, कियारा आडवाणी, किरण राव, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन जैसे कई सितारे पहुंचे।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री भी हुए शादी में शामिल
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के अलावा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर इस खास मौके का हिस्सा बने। टोनी के साथ उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर भी इस समारोह में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इस शादी में पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून भी पहुंचे थे।
बेटे के रिसेप्शन में नीता अंबानी ने किया डांस
शादी के बाद रविवार को आकाश-श्लोका का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन हुआ। नीले रंग की शेरवानी में जहां आकाश बहुत ही हैंडसम लग रहे थे तो वहीं गोल्डन लहंगे में श्लोका का लुक काफी रिफ्रेशिंग था। आकाश और श्लोका के रिसेप्शन में मां नीता अंबानी ने भी श्रीकृष्ण के गाने 'अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम' पर डांस किया। रिसेप्शन के लिए बॉलीवुड, व्यवसाय और राजनीतिक घराने से मेहमान शामिल हुए। वहीं, खेल जगत से जुड़े खिलाड़ी भी इस रिसेप्शन में पहुंचे थे।