LOADING...
दलजीत कौर ने निखिल पटेल से रचाई दूसरी शादी, बेटे का हाथ थामे पहुंचीं मंडप तक
दलजीत कौर ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से रचाई दूसरी शादी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kaurdalljiet)

दलजीत कौर ने निखिल पटेल से रचाई दूसरी शादी, बेटे का हाथ थामे पहुंचीं मंडप तक

लेखन मेघा
Mar 18, 2023
05:33 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर आज बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। दलजीत और निखिल दोनों की ही यह दूसरी शादी है। दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में शादी रचाई है। लाल और सफेद रंग के जोड़े में दोनों की जोड़ी खूबसूरत लगी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस खास दिन पर अभिनेत्री अपने बेटे जेयडन का हाथ थामकर मंडप तक पहुंची थीं।

तस्वीरें

हर फंक्शन में बेहद खुश दिखीं दलजीत

दलजीत सोशल मीडिया पर अपने शादी से पहले के सभी फंक्शन की तस्वीरें शेयर करती रही हैं। अभिनेत्री ने अपनी हल्दी, मेहंदी और संगीत हर फंक्शन की झलक अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है। अब अभिनेत्री की वरमाला का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटे के साथ स्टेज पर जाते हुए नजर आ रही हैं। दोनों की शादी में करिश्मा तन्ना, सनाया ईरानी, रिधि डोगरा, बरुण सोबती समेत कई सितारे भी शामिल हुए थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें अभिनेत्री की वरमाला

परिचय

कौन हैं दलजीत के पति निखिल?

दलजीत ने निखिल से शादी रचाई है, जो NRI और दो बेटियों के पिता हैं। वह लंदन में रहते हैं और एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। निखिल इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अरियाना और छोटी का नाम अनिका है। अरियाना अपने पिता के साथ, तो अनिका अपनी मां के साथ रहती हैं। शादी के बाद दलजीत अपने बेटे के साथ लंदन ही शिफ्ट हो जाएंगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें अभिनेत्री की तस्वीरें

शादी

शालीन से हुई थी पहली शादी

दलजीत की पहली शादी 'बिग बॉस' सीजन 16 में नजर आए अभिनेता शालीन भनोट से हुई थी। दलजीत की शादी से शालीन भी काफी खुश हैं और उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं बस दलजीत और जेयडन के लिए ढेर सारा प्यार चाहता हूं।" बता दें कि शालीन और दलजीत ने 2009 में शादी की थी और 2013 में अभिनेत्री ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके बाद 2015 में उनका तलाक हो गया।

वर्कफ्रंट

इन TV सीरियल में नजर आ चुकी हैं दलजीत

2004 में छोटे पर्दे से अभिनय की शुरुआत करने वाली दलजीत कई सारे सीरियल और रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 'कुलवधू', 'कैसा ये प्यार है', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'आहट' सहित कई शो किए हैं। वह 'नच बलिए 4' और 'बिग बॉस 13' का भी हिस्सा रही हैं। बता दें कि अभिनेत्री पिछले साल ही निखिल से मिली थीं और कुछ समय पहले उन्होंने एक पोस्ट साझा कर अपनी सगाई की जानकारी दी थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

दलजीत से पहले भी छोटे पर्दे की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने पहली शादी असफल होने के बाद दूसरी शादी रचाई है। इनमें डिंपी गांगुली, अर्चना पूरन सिंह, गौतमी कपूर, गुंजन वालिया, तनाज ईरानी, मानिनी डे, दीपशिखा नागपाल सहित कई अभिनेत्रियां शामिल हैं।