Page Loader
'डायन' अभिनेत्री टीना दत्ता ने को-स्टार मोहित पर लगाया गलत तरीके से छूने का आरोप

'डायन' अभिनेत्री टीना दत्ता ने को-स्टार मोहित पर लगाया गलत तरीके से छूने का आरोप

Mar 04, 2019
08:45 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री टीना दत्ता ने सीरियल 'डायन' के सेट पर अपने साथी कलाकार पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया है। इन दिनों टीना 'डायन' की शूटिंग कर रही हैं। सीरियल में वह लीड रोल में हैं। उनके साथ अभिनेता मोहित मल्होत्रा की जोड़ी बनी हैं। टीना का आरोप है कि इंटिमेट सीन की शूटिंग के दौरान मोहित ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। टीना ने इसकी शिकायत प्रोड्क्शन टीम से की।

हरकत

सेट पर रोने लगीं थीं टीना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना और मोहित को शो की स्क्रिप्ट की डिमांड के अनुसार इंटीमेट सीन करना था। इंटिमेट सीन की शूटिंग के दौरान मोहित ने टीना को गलत ढंग से छुआ, जिसके बाद टीना ने मोहित के खिलाफ सीरियल के प्रोड्क्शन टीम से शिकायत की। टीम ने मोहित को कई बार वार्निंग भी दी, इसके बावजूद मोहित अपनी हरकत से बाज नहीं आए। मोहित की इस तरह की हरकत के बाद टीना सेट पर रोने लगीं।

बयान

प्रोड्क्शन टीम पर छोड़ दिया है टीना ने समस्या का हल निकालने का जिम्मा

टीना का कहना है कि, "जब हम किसी सीरियल के लिए शूट करते हैं तो उस दौरान कई समस्याएं आती हैं। मैंने मेरी समस्या प्रोड्क्शन टीम को बता दी है और इसका हल निकालने का जिम्मा भी उन्हीं पर छोड़ दिया है।"

जवाब

ये है मोहित का कहना

इस शिकायत पर मोहित का कहना है कि कहानी में ज्यादा इंटीमेट सीन ही नहीं हैं। उनका ये भी कहना है कि टीना उनकी अच्छी दोस्त हैं। इस तरह की कोई घटना हुई ही नहीं है। बता दें कि टीना ने छोटे पर्दे पर कलर्स टीवी के शो 'उतरन' से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई। वहीं, मोहित इससे पहले सीरियल 'ये है आशिकी' में नज़र आ चुके हैं।

जानकारी

डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान भी मोहित ने टीना को छुआ था गलत तरीके से

सूत्रों के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब मोहित ने टीना के साथ इस तरह का व्यवहार किया है। इसके पहले एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान भी उन्होंने टीना को गलत तरीके से छुआ था।