Page Loader
मेट गाला में जिस ड्रेस के लिए प्रियंका हुईं ट्रोल उसकी कीमत उड़ा देगी आपके होश

मेट गाला में जिस ड्रेस के लिए प्रियंका हुईं ट्रोल उसकी कीमत उड़ा देगी आपके होश

May 09, 2019
11:59 am

क्या है खबर?

इस साल न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला में कई सेलेब्रिटीज के फैशन ने फैंस को चौंका दिया कई सेलेब्स अपने आउटफिट और मेकअप को लेकर जमकर ट्रोल भी हुए। इनमें से एक प्रियंका चोपड़ा भी रहीं। प्रियंका मेट गाला में शिमरी गाउन पहनकर पहुंची थीं। खड़े घुंघराले बाल, सफेद आईब्रो और रेड लिपस्टिक में प्रियंका अतरंगी लग रही थीं। लेकिन क्या आपको पता है कि पीसी की ड्रेस की कीमत कितनी है? यकीनन इसे जानकर आप चौंक जाएंगे।

मेट गाला

पूरे आउटफिट की कीमत उड़ा देगी आपके होश

देसी गर्ल इस इवेंट में अपने पति निक जोनास के साथ पहुंची थीं। प्रियंका, 'Dior' गाउन पहने मेट गाला में पहुंची थीं। प्रियंका की इस इवेंट के लिए स्टाइलिश्ट मिमि कट्रेल थीं। वोग के अनुसार, उनके सिल्वर गाउन की कीमत लगभग 46 लाख रुपये थी। वहीं इसमें लगे हुए जिमी चू के सिल्वर पंप की कीमत लगभग 24 हजार रुपये थी। इसके साथ उन्होंने जो डायमंड ईयररिंग पहने थे उनकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये के आसपास थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा

जानकारी

गले में पहना हुआ था डायमंड नेकलेस

प्रियंका ने अपनी ड्रेस के साथ हैप्पी डायमंड्स कलेक्शन का तीन डायमंड और एक सफेद गोल्ड का नेकलेस भी कैरी किया था। इसके अलावा उन्होंने हॉट जोईलेरी (Haute Joaillerie) कलेक्शन का एक ब्रेसलेट भी पहना हुआ था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

पति निक के साथ प्रियंका

समय

प्रियंका की ड्रेस को बनाने में लगे 1,500 घंटे

'Dior' ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउट में प्रियंका के इस गाउन को लेकर तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में बताया गया हा कि प्रियंका की इस ड्रेस को कैसे तैयार किया गया है। दरअसल, इस ड्रेस को तैयार करने में 1,500 घंटे लगे हैं। इस गाउन को टूले (tulle) द्वारा तैयार किया गया था। पीसी की ड्रेस में लगे हुए फीदर्स को हैंडमेड तैयार किया गया था।

ट्विटर पोस्ट

'Dior' ने शेयर किया वीडियो

मां की प्रतिक्रिया

पीसी के लुक पर मां मधु ने कहा ये

वहीं, पीसी के लुक को देखकर उनकी मां मधु चोपड़ा ने खुशी जताई है। हाल ही में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "इतनी दूर से क्या रिएक्शन होगा, मेरे सामने होती तो झप्पी लगाती, बहुत सुंदर लग रही थी बहुत स्पेशल लग रही थी।" उन्होंने आगे कहा, "निक और प्रियंका दोनों ही काफी जंच रहे थे। निक को देख तो मुझे किसी डॉन की याद आ गई।" बता दें कि प्रियंका की मां प्रोड्यूसर हैं।

जानकारी

दीपिका के लुक को भी फैन्स ने किया काफी पसंद

प्रियंका के अलावा मेट गाला में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। दीपिका पिंक कलर की ड्रेस में सिंड्रेला के अवतार में थीं जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

मेट गाला में दीपिका का लुक