LOADING...
कोरोना वायरस से जंग के लिए पैसे इकट्ठे करेंगे प्रियंका-शाहरुख, WHO के इवेंट में लेंगे हिस्सा

कोरोना वायरस से जंग के लिए पैसे इकट्ठे करेंगे प्रियंका-शाहरुख, WHO के इवेंट में लेंगे हिस्सा

Apr 07, 2020
06:47 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस को रोकने के लिए अपने-अपने तरीकों से जंग कर रहे हैं। हालांकि, अब सभी फिल्मी सितारों ने भी इसके खिलाफ अपनी लड़ाई शुरु कर दी है। कई हस्तियां कोरोना से संक्रमित और आर्थिक स्थिति से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) कोरोना से जंग में एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने जा रहा है। इसमें सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जोनस भी शामिल होंगे।

सितारे

ये हॉलीवुड हस्तियां भी होंगी इस लाइव इवेंट का हिस्सा

इस लाइव स्ट्रीमिंग में शाहरुख और प्रियंका के अलावा दुनियाभर के कई सितारों को शामिल किया गया है। हॉलीवुड सितारे लेडी गागा, डेविड बैकहम, एल्टॉन जॉन और जॉन लेजेंड भी इवेंट का हिस्सा होंगे। जबकि खबर है कि इसे कई लोकप्रिय टॉक शो होस्ट कर चुके स्टीफन कॉलबर्ट, जिम्मी किम्मेल और जिम्मी फलॉन द्वारा होस्ट किया जाएगा। WHO ने अपने इस शो को 'वन वर्ल्ड: टूगेदर एट होम' नाम दिया है।

जानकारी

इन प्लेफॉर्म्स पर देख सकते है लाइव

इसका आयोजन 18 अप्रैल को किया जाएगा। इसे ABC, NBC, CBS, iHearthMedia और Bell Media जैसे नेटवर्क्स पर देखा जा सकता है। जबकि यूट्यूब, एप्पल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement

सहायता

कोरोना के खिलाफ जंग में इस्तेमाल की जाएगी कमाई

खबरों के अनुसार इस लाइव इवेंट से जो कमाई होगी उसका इस्तेमाल कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद में किया जाएगा। इस इवेंट का मकसद केवल कोरोना को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाना और फंड जमा करना है, ताकि दुनियाभर में जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। लॉकडाउन के कारण घरों में बंद लोग अभी से इस इवेंट के लिए उत्साहित हो गए हैं।

Advertisement

खबर

शाहरुख और प्रियंका पहले ही कर चुके हैं आर्थिक मदद

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान पहले ही कोरोना से संक्रमित लोगों और लॉकडाउन के कारण परेशान मजदूरों की मदद के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई में स्थित अपना चार मंजिला ऑफिस भी क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए बीएमसी को सौंप दिया है। वहीं प्रियंका की बात करें तो उन्होंने भी पीएम केयर फंड में पैसे देने के अलावा कई एनजीओ में दान दिया है।

जानकारी

बॉलीवुड सितारे भी रिलीज कर चुके हैं कोरोना के खिलाफ फिल्म और गाना

हाल ही में बॉलीवुड के कई सितारों ने एक शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' के जरिए लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश की है। इसमें अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसी हस्तियां नजर आ रही हैं। वहीं 'मुस्कुराएगा इंडिया' गाना भी रिलीज हुआ है। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ कई बॉलीवुड सितारों ने लोगों में इस बात की हिम्मत जगाई है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। दोनों प्रोजेक्टस को सितारों ने अपने घर में ही शूट किया है।

Advertisement