LOADING...
'कॉकटेल 2' के सेट से रश्मिका मंदाना, शाहिद कपूर और कृति सैनन का लुक हुआ लीक 
'कॉकटेल 2' से रश्मिका मंदाना का लुक लीक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rashmika_mandanna)

'कॉकटेल 2' के सेट से रश्मिका मंदाना, शाहिद कपूर और कृति सैनन का लुक हुआ लीक 

Sep 17, 2025
06:08 pm

क्या है खबर?

निर्देशक होमी अदजानिया साल 2012 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म 'कॉकटेल' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इटली में पहली ही शुरू हो चुकी है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें रश्मिका मंदाना, शाहिद कपूर और कृति सैनन की तिकड़ी नजर आएगी। अब 'कॉकटेल 2' के सेट से रश्मिका, शाहिद और कृति का लुक लीक हो गया है।

तस्वीरें

तस्वीरें हो रहीं वायरल

सामने आई तस्वीर में रश्मिका एक रेस्तरां की बालकनी में खड़ी नजर आ रही हैं। इस दौरान वह नारंगी रंग की ड्रेस पहने दिखीं। उधर अन्य तस्वीर में कृति और शाहिद साथ दिख रहे हैं। जहां एक तरफ कृति पीले रंग की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर शाहिद नारंगी रंग की शर्ट और डेनिम शॉर्ट पहने दिख रहे हैं। बता दें कि 'कॉकटेल 2' को अगले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए रश्मिका का लुक

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए कृति और शाहिद का लुक