'पोन्नियन सेल्वन' पर टीवी शो बनाना चाहते थे कमल हासन, विक्रम ने ठुकरा दिया था प्रस्ताव
क्या है खबर?
साउथ के मशहूर अभिनेता चियान विक्रम इन दिनों अपनी फिल्म पोन्नियन सेल्वन के दूसरे भाग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और ऐसे में सितारे जोर-शोर से इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं।
हाल ही में विक्रम ने बताया कि कमल हासन 'पोन्नियन सेल्वन' को टीवी पर लाने की तैयारी में थे।
ऐसे में उन्हें भी शो का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।
बयान
विक्रम को मिला था कोई भी किरदार करने का प्रस्ताव
न्यूज18 के साथ बातचीत के दौरान विक्रम ने बताया कि हासन 'पोन्नियन सेल्वन' पर टीवी शो बनाने की योजना बना रहे थे।
उन्होंने कहा, "बहुत पहले कमल सर ने मुझे बुलाया और मुझसे कहा कि वह पोन्नियन सेल्वन को प्रोड्यूस करना चाहते हैं। वह इसे टेलीविजन के लिए करना चाहते थे।"
विक्रम ने बताया कि हासन ने उन्हें कहा था कि वह तीनों में से कोई भी भूमिका निभा सकते हो, जिस पर उन्होंने किताब पढ़ने की बात कही थी।
बयान
इस वजह से विक्रम में ठुकराया शो
इसके आगे विक्रम ने बताया कि उन्होंने इस शो को ठुकरा दिया था क्योंकि वह छोटे पर्दे के लिए ऐसी महाकाव्य परियोजना का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।
उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझसे सोचने के लिए कहा था। ऐसे में मैं अगले दिन उनके पास गया और कहा कि मैं इसके बड़े पर्दे पर आने का इंतजार करूंगा। यह अजीब है कि मैं पोन्नियन सेल्वन के लिए हमेशा किसी न किसी के दिमाग में रहा हूं, लेकिन यह अच्छा भी है।"
विस्तार
MGR ने की थी फिल्म बनाने की पहली कोशिश
मरुदुर गोपालन रामचंद्रन, जिन्हें MGR के नाम से जाना जाता है, ने 1959 में सबसे पहले कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास 'पोन्नियन सेल्वन' के रूपांतरण की घोषणा की थी।
फिल्म के अधिकार लेने के बाद भी वह इसे बनाने में असफल रहे और उन्होंने हासन को इसे सौंप दिया।
1989 में हासन ने दो भाग में फिल्म रजनीकांत, सत्यराज और प्रभु के साथ बनाने की योजना बनाई।
हासन चाहते थे कि मणिरत्नम इसका निर्देशन करें, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।
विस्तार
फिल्म बनाने में असफल रहा- हासन
'पोन्नियन सेल्वन 1' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हासन ने बताया था कि वह इस फिल्म को बनाना चाहते थे और इसलिए उन्होंने MGR से बात की थी।
उन्होंने कहा था, "MGR ने मुझे अधिकार दे दिए और कहा कि मैं जल्द फिल्म बनाऊं, लेकिन तब मेरी समझ नहीं आया। जब उपन्यास सार्वजनिक हो गया, तो मुझे बहुत बुरा लग। मैं चाहता था कि इसे मैं या मणिरत्न बनाएं। मैं इसमें असफल रहा, लेकिन मणि ने यह पूरा कर दिया।"
प्रदर्शन
पहले भाग ने किया था शानदार प्रदर्शन
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पहला भाग सितंबर 2022 में आया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनकर उभरी थी।
इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 500 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और तमिलनाडु में यह सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
ऐसे में अब निर्माताओं और प्रशंसकों को भी 'पोन्नियन सेल्वन 2' से काफी उम्मीदें हैं।
जानकारी
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
चोल साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास पर आधारित इस फिल्म में विक्रम के अलावा कार्थी, तृषा, जयम रवि और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिकाओं में हैं। बता दें कि मणिरत्नम ने फिल्म को 1994 और 2011 में बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वह असफल रहे थे।