
छेल्लो शो: नेटफ्लिक्स पर आएगी ऑस्कर में जा रही फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
क्या है खबर?
भारत की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'छेल्लो शो' ने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी है। रिलीज होने के बाद से यह लगातार सुर्खियों में रही है।
इसे लेकर चर्चा तब तेज हुई, जब यह ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई। अब जो खबर आ रही है, उससे उन लोगों के चेहरे जरूर खिल उठेंगे, जो इसकी डिजिटल रिलीज की राह देख रहे थे। दरअसल, अब यह फिल्म आप OTT पर देख पाएंगे।
आइए जानते हैं कब और कहां रिलीज होगी 'छेल्लो शो'।
घोषणा
25 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी फिल्म
नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया कि 95वें एकेडमी अवॉड्र्स में भारत की आधिकारिक नॉमिनेटेड गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो (लास्ट फिल्म शो) भारत में 25 नवंबर से स्ट्रीम होगी।
फिल्म के निर्देशक पान नलिन हैं। इसमें उनके बचपन की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि छोटे से कस्बे के बच्चे को कैसे सिनेमा से प्यार हो जाता है।
फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी और गुजराती भाषा में स्ट्रीम होगी। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्कर समारोह तक पहुंचीं कई फिल्में नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं। 'लगान' को ऑस्कर अवॉड्र्स की बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस फेहरिस्त में 'मदर इंडिया' और 'सलाम बॉम्बे' जैसी फिल्में भी शामिल हैं।
बयान
क्या बोले फिल्म के निर्देशक और निर्माता?
निर्देशक पान नलिन ने कहा, "मेरा सपना है कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और नेटफ्लिक्स के जरिए अब यह संभव होने जा रहा है। हमारी यह फिल्म महज अब एक क्लिक दूर है। मैं बहुत खुश हूं।"
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, "हम रोमांचित हैं कि 'छेल्लो शो को नेटफ्लिक्स इंडिया में जगह मिल गई है और हमें यकीन है कि नलिन का सिनेमाई जादू और सुंदरता भारत में नेटफ्लिक्स के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी।"
जीत
ऑस्कर की रेस में सबसे आगे निकली फिल्म
ऑस्कर 2023 के लिए भारत की तरफ से 'छेल्लो शो' को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है।
कयास लगाए जा रहे थे कि ऑस्कर के लिए 'RRR' या 'द कश्मीर फाइल्स' में से किसी एक को नॉमिनेट किया जाएगा, लेकिन 'छेल्लो शो' ने बाजी मार ली।
20 सितंबर, 2022 को इस फिल्म को भारत की तरफ से आस्कर में भेजने का ऐलान हुआ था। इसके बाद फिल्म की पूरी टीम ने खुशी जाहिर की थी।
उपलब्धि
त्रिबेका फेस्टिवल में जाने वाली पहली गुजराती फिल्म
'छेल्लो शो' का प्रीमियर 10 जून, 2021 को 20वें त्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। खास बात यह है कि इस फिल्म फेस्टिवल में जाने वाली यह पहली गुजराती फिल्म थी।
बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'छेल्लो शो' को टियांटन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। यह वालाडोलिड फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का गोल्डन स्पाइक अवॉर्ड हासिल कर चुकी है।
इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में पूरी हुई थी, जिसके ठीक बाद देशभर में लॉकडाउन लगा था।