फिल्म 'सेल्फी': अक्षय ने वसूली इमरान से पांच गुना ज्यादा रकम, जानिए किसने कितनी फीस ली
क्या है खबर?
अक्षय कुमार आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे और 'सेल्फी' भी उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, इसे लेकर प्रशंसकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है।
फिल्म सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए पहली बार अक्षय और इमरान हाशमी पर्दे पर साथ आए हैं।
आइए जानते हैं इस फिल्म में काम कर रहे कलाकारों ने कितनी फीस ली।
#1
अक्षय कुमार
अक्षय बॉलीवुड के अकेले ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं। उनकी फिल्म 'सेल्फी' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
अक्षय असल में एक स्टार हैं और वह इस फिल्म में भी एक फिल्म स्टार की भूूमिका निभाने वाले हैं, जिसे ड्राइविंग का शौक भी होता है।
फिल्म में इमरान के साथ उनके दमदार एक्शन सीन होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए अक्षय ने पूरे 35 करोड़ रुपये वसूले हैं।
#2
इमरान हाशमी
इमरान की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में होती है। कोई शक नहीं कि वह एक अच्छे कलाकार हैं। वो बात अलग है कि उन्हें कभी स्टार का दर्जा नहीं मिल पाया। अपने किरदारों के साथ प्रयोग कर उन्होंने 'सीरियल किलर' का ठप्पा भी खुद से हटा दिया है।
'सेल्फी' में वह एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं और इसके लिए उन्हें 7 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। हालांकि, यह फीस अक्षय के मुकाबले बहुत कम है।
#3
नुसरत भरूचा
अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने साबित कर दिया है कि वह अपने दम पर फिल्म हिट कर सकती हैं।
पिछली बार फिल्म 'जनहित में जारी' का दारोमदार उन्हीं के कंधों पर था और उन्होंने इसमें शुरू से लेकर अंत तक अपनी दमदार अदकारी से दर्शकों को खुद से बांधे रखा।
अब वह 'सेल्फी' में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नुसरत ने इसमें अपनी भूमिका के लिए निर्माताओं से 4 करोड़ रुपये वसूले हैं।
#4
डायना पेंटी
काफी समय से अभिनेत्री डायना पेंटी बड़े पर्दे पर नहीं दिखीं। उन्हें 2021 में फिल्म 'शिद्दत' में देखाा गया था। अब वह 'सेल्फी' से रुपहले पर्दे पर अपनी वापसी करने वाली हैं। फिल्म में वह एक अहम भूमिका निभाने वाली हैं।
पिछले दिनों इस फिल्म का गाना 'कुड़ी चमकीली' रिलीज हुआ था, जिसमें अक्षय के साथ उनकी केमिस्ट्री लाजवाब लग रही थी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस फिल्म के लिए 'कॉकटेल' अभिनेत्री डायना को 75 लाख रुपये दिए गए हैं।
जानकारी
24 फरवरी को रिलीज हो रही 'सेल्फी'
'सेल्फी' पृथ्वीराज सुकुमारन की सुपरहिट मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक है। इसमें एक आम आदमी अपने बेटे की नजरों में 'हीरो' बने रहने के लिए एक फिल्म स्टार से टकराने के लिए तैयार हो जाता है। फिल्म 24 फरवरी को आ रही है।