अश्लील वीडियो मामले में पूनम पांडे और पति सैम बॉम्बे के खिलाफ चार्जशीट दायर
क्या है खबर?
अश्लील वीडियो शूट करने के मामले में गोवा पुलिस ने मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।
यह चार्जशीट पूनम के साथ उनके पति सैम बॉम्बे पर के खिलाफ भी है।
यह मामला 2020 का है जब पूनम और उनके पति सैम पर गोवा के कैनकोना इलाके में अभद्रता करने और अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप लगा था।
दंपत्ति के खिलाफ धारा 447, 292, 293 और 294 के तहत मामला दर्ज हुआ था।
मामला
क्या है मामला?
नवंबर 2020 में पूनम और उनके पति सैम पर गोवा में अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज हुआ था।
उन पर अश्लीलता के साथ जबरदस्ती घुसने, अभद्रता और अश्लील वीडियो को फैलाने की धाराएं भी लगाई गई।
दोनों को हिरासत में भी लिया गया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी।
कैनकोना पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण गवास ने बताया कि मामले में 39 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं और अब चार्जशीट दायर कर दी गई है।
विवाद
अश्लीलता के कारण विवादों में रहती हैं पूनम
पूनम 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत की जीत पर टॉपलेस होने की बात कहकर चर्चा में आई थीं।
उन्होंने कहा था कि यदि भारत यह मैच जीता तो वह टॉपलेस होकर जश्न मनाएंगी।
इसके अलावा पूनम ने अपना बोल्ड बाथरूम वीडियो पोस्ट कर दिया था, जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी।
2018 में बोल्ड कॉन्टेंट के लिए पूनम ने अपना एक ऐप लॉन्च किया था, जिसे गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया गया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पूनम ने 2019 में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर उनकी फोटो और वीडियो का अपने ऐप पर गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था। उन्होंने राज के खिलाफ फ्रॉड और चोरी का केस दर्ज करवाया था।
रिएलिटी शो
'लॉकअप' में आई थीं नजर
बीते दिनों पूनम कंगना रनौत के चर्चित रिएलिटी शो 'लॉकअप' में नजर आई थीं।
MX प्लेयर का यह शो पहले सीजन में ही काफी लोकप्रिय हो गया।
इस शो में पूनम ने अपने साथ हुई घरेलू हिंसा पर खुलकर बात की थी और शो के कंटेस्टेंट्स के साथ अपना दर्द बयां किया था।
शो में पूनम का अभिनेत्री पायल रोहतगी के साथ झगड़े ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी 'लॉकअप' के पहले सीजन के विजेता रहे।
घरेलू हिंसा
पूनम घरेलू हिंसा का हुईं थी शिकार
सितंबर 2020 में पूनम ने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी।
हालांकि, शादी के कुछ दिन बाद ही उन्होंने सैम पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद सैम को हिरासत में भी लिया गया।
'लॉकअप' में खराब शादी पर बात करते हुए पूनम ने कहा था कि एक बार सैम ने उन्हें इस तरह मारा था कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह थेरपिस्ट की मदद से हील हो रही हैं।