चंद्रचूड़ ने सोशल मीडिया पर खोली सलमान के दावे की पोल? बताया- मैं बेरोजगार नहीं था
अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह फिल्म 'माचिस' से रातों-रात मशहूर हो गए थे। उन्हें अपने करियर में कई फिल्मों का प्रस्ताव मिला, लेकिन किसी न किसी वजह से उन्होंने इनका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का प्रस्ताव भी पहले चंद्रचूड़ को ही मिला था। उनके मना करने के बाद यह भूमिका सलमान खान के पास गई। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सलमान ने चंद्रचूड़ को बेरोजगार बताया, जो उन्हें कतई रास नहीं आया।
'कॉफी विद करण' का वीडियो आया सामने
पिछले हफ्ते 'कॉफी विद करण' से एक वीडियो सामने आया, जिसमें करण जौहर ने बताया कि उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' में दूसरे लीड अभिनेता के लिए सैफ अली खान और चंद्रचूड़ समेत कई सितारों से संपर्क किया था। निर्माता बोले, "मुझे याद है कि मैं पहली बार सलमान को अपनी ये फिल्म सुनाने के लिए उनके पास गया था। सैफ और चंद्रचूड़ ने मना कर दिया था। सलमान बोले, यह रोल कोई नहीं करेगा। आप कल मुझसे मिलो।"
सलमान ने दिया ये जवाब
शो के मेहमान सलमान थे। उन्होंने करण को जवाब दिया, "आपके लिए फिल्म के मुख्य कलाकार शाहरुख खान को लेना मुश्किल नहीं था, लेकिन यह कास्टिंग (अमन) पाना आपके लिए बहुत मुश्किल था। यहां तक कि उस समय सैफ कुछ नहीं कर रहे थे। चंद्रचूड़ भी कुछ नहीं कर रहे थे। बावजूद इसके उन्होंने इससे इनकार कर दिया।" सलमान बोले, "मैंने यह किया, क्योंकि मैंने करण तुम्हारे अंदर वो प्रतिभा देखी। हालांकि, तुमने फिर कभी मेरे साथ काम नहीं किया।"
अब चंद्रचूड की प्रतिक्रिया भी जान लीजिए
दअरसल, एक रेडिट यूजर ने दावा किया कि चंद्रचूड़ ने वीडियो में सलमान के दावों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सलमान की टिप्पणियों का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें वह सलमान को झूठा कहते नजर आए। स्क्रीनशॉट में लिखा है, 'झूठ सलमान का'। इसके बाद एक फैन ने उनसे पूछा कि झूठ क्या है तो अभिनेता ने बताया कि ऐसा नहीं है कि उन दिनों उनके पास कोई काम नहीं था और वह बेरोजगार थे, जैसा कि सलमान ने दावा किया।
चंद्रचूड़ के पास थीं कई फिल्में
चंद्रचूड ने प्रशंसक काे जवाब देते हुए लिखा, 'सच तो ये है कि मेरे पास 'जोश', 'दाग द फायर', 'क्या कहना', 'सिलसिला है प्यार' का जैसी फिल्में थीं। उनमें से मैंने अपनी पसंद की फिल्म चुनी थी।' भले ही चंद्रचूड़ ने अपना यह पोस्ट बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन उससे पहले ही इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था, जिस पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ सलमान पर भी निशाना साध रहे हैं।
फिल्म ने जीते कई पुरस्कार
चंद्रचूड़ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करण की फिल्म में उनका किरदार अहम तो था, लेकिन वह इससे आकर्षित नहीं हुए और उन्हें बाद में इसका बड़ा अफसोस हुआ। 'कुछ कुछ होता है' ने 1 राष्ट्रीय पुरस्कार और 8 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे।