'दृश्यम 2' बिना किसी काट-छांट के सेंसर बोर्ड से हुई पास, रिलीज को तैयार है फिल्म
अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल 18 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रहा है। करीब सात साल बाद यह मर्डर केस दोबारा खुलने जा रहा है और प्रशंसक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर के साथ-साथ अब तक रिलीज हो चुके टीजर और ट्रेलर ने लोगों का रोमांच और बढ़ा दिया है। अब फिल्म को सेंसर बोर्ड ने भी पास कर दिया है और यह रिलीज के लिए तैयार है।
बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड ने पास की फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है यानी कि फिल्म को बड़ों की निरगानी में बच्चे भी देख सकते हैं। सेंसर बोर्ड को फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक दृश्य या संवाद नहीं लगे हैं और फिल्म बिना किसी काट-छांट के बोर्ड से पास हो गई है। फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 22 मिनट है। यह पहले भाग से 20 मिनट छोटी है। मलयालम में 'दृश्यम 2' 2 घंटे 33 मिनट की है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें अजय की 'दृश्यम' इसी नाम से मलयालम में आई फिल्म का रीमेक है। मलयालम में फिल्म का सीक्वल भी रिलीज हो चुका है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
2 अक्टूबर को बिके थे फिल्म के 4000 टिकट
यह फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होनी है। 2 अक्टूबर को एक दिन के लिए फिल्म के टिकट की अडवांस बुकिंग खोली गई गई थी। दिलचस्प है कि इस दिन पहले दिन के लिए फिल्म के करीब 4000 टिकट बुक किए गए। विशेषज्ञों का अनुमान है कि फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई करेगी और जैसे-जैसे दिन बीतेंगे फिल्म का कलेक्शन और बढ़ेगा। निर्माता भी फिल्म के प्रचार में तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं।
रोमांच से भरपूर फिल्म है 'दृश्यम'
'दृश्यम' 2015 में सिनेमाघरों में आई थी। यह 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी। इसमें चौथी पास विजय सालगांवकर की कहानी है, जो केबल ऑपरेटर का काम करता है। उसके परिवार में पत्नी और दो बेटियां है। एक दिन उसका परिवार एक हत्या के मामले में फंस जाता है। विजय इस केस में अपने परिवार को बचाने के लिए तरह-तरह के तिकड़म लगाता है। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
सात साल बाद फिर खुलेगा पुराना केस
'दृश्यम 2' की कहानी 'दृश्यम' से सात साल आगे है। 'दृश्यम 2' में विजय का परिवार एक बेहतर जीवन बिता रहा होता है। अजय इसमें एक खुशहाल बिजनेसमैन के किरदार में दिखेंगे। कहानी में मोड़ तब आता है, जब पुराने केस में यह परिवार फिर से फंस जाता है। फिल्म में फिर से अजय, तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता नजर आएंगी। इस बार फिल्म में अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है।